Highest Opening Weekend Grossers: इन दिनों अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान बड़े पर्दे पर लगी हुई है. दोनों ही फिल्मों से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाई. मैदान अच्छे रिव्यू के बावजूद फैंस को खींच पाने में सक्सेसफुल नहीं रही. वहीं बड़े मियां छोटे मियां को क्रिटिक्स से काफी खराब रिव्यू मिले. हालांकि, इस साल कई ऐसी फिल्में भी रिलीज हुईं जिन्होंने फैंस को काफी एंटरटेन किया. आइए आज हम आपको बताते हैं कि इस साल अभी तक ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में कौनसी हैं. 


फाइटर निकली सबसे आगे


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फाइटर का है. फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड (25 से 28 जनवरी) में 123.60 करोड़ की कमाई की थी. फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख जैसे स्टार्स थे. फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था.






टॉप 5 में हैं ये फिल्में


चौथे नंबर पर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड(9-11 फरवरी)  पर 29.11 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म में कृति सेनने रोबोट के रोल में हैं. वो शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती नजर आईं. पांचवे नंबर पर आर्टिकल 370 है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड (23-25 फरवरी) में 25.45 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी.


6th नंबर पर योद्धा है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड (15-17 मार्च) पर 17.51 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप रही. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे. 


ऐसा है बड़े मियां छोटे मियां और मैदान का हाल


सातवें नंबर पर बड़े मियां छोटे मियां है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड (11-14 अप्रैल) में 33. 07 करोड़ कमाए. बिग बजट की इस फिल्म ने 4 दिन में महज 32 करोड़ ही कमाए हैं. फिल्म की हालत देखकर लगता है कि बजट निकालना भी मुश्किल होगा. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर  श्रॉफ का भरपूर एक्शन देखने को मिला. 






आठवें नंबर पर अजय देवगन की मैदान है. मैदान ने अपोनिंग वीकेंड (11-14 अप्रैल) में 15.70 करोड़ का बिजनेस किया है.
 
नौवें नंबर पर साउथ फिल्म 'हनु मान' है. इस फिल्म ने हिंदी में ओपनिंग वीकेंड (12-14 जनवरी) पर 12.36 करोड़ कमाए. वहीं दसवें नंबर पर कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड (12-14 जनवरी) पर 9.45 करोड़ की कमाई की.


ये भी पढ़ें- 16 घंटे लगातार काम करने के बाद Hina Khan की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट