बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इसी बीच उन्होंने अपनी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसे देखकर लग रहा है कि एक्टर एक बड़ा धमाके करने वाले हैं. सलमान की ये फोटो देखकर नेटिजन्स कयास लगाने लगे हैं कि वो ‘दबंग 4’ के साथ लौट रहे हैं.
सलमान ने शेयर की नेता के लुक में तस्वीर
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर का फेस नजर नहीं आ रहा. उन्होंने बैक से पोज दिया है. एक्टर ने अपने हाथों को जोड़ रखा है और उनके सामने जनता की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. फोटो में सलमान खान ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहना है और उसपर एक ग्रे शेड की हाफ जैकेट कैरी की है. एक्टर ने हाथ में अपना लकी ब्रेसलेट भी पहना हुआ है. फोटो शेयर कर एक्टर ने लिखा कि. ‘मिलते हैं एक नए मैदान में..’
‘दबंग 4’ में नेता बनेंगे सलमान खान?
सलमान खान की ये तस्वीर देख अब यूजर्स कयास लगाने लगे हैं कि एक्टर ने ‘दबंग 4’ का हिंट दिया है. एक्टर के फैन पेज ने उनकी फोटो को रीशेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा गया कि, ‘#दबंग4 के साथ वापसी कर रहे हैं? याद कीजिए, #दबंग3 के बाद संकेत मिले थे कि वो अगली बार एक राजनेता की भूमिका निभाएंगे..’ इस पोस्ट पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने कहा कि क्या ये सच है, तो कोई बोला कि ये बिग बॉस 19 का है.
बता दें कि एक्टर जल्द ही फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में भी नजर आने वाले हैं. वहीं इसके अलावा सलमान खान अपने सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर भी चर्चा में हैं. शो का प्रोमो भी आ चुका है. ये शो इस बार अगस्त के आखिरी हफ्ते में शुरू होने वाला है. इसको लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं.
ये भी पढ़ें -
48 की उम्र में मोनोकिनी पहन झरने की नीचे नहाई ये 90s की ये हसीना, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने