90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल हाल ही में राशा ने इब्राहिम अली खान के साथ इंडिया कॉउचर वीक 2025 में वॉक की. दोनों ने हाथों में हाथ डालकर रैंप पर एंट्री ली. जिसे देख हर कोई उनपर दिल हार बैठा. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
इब्राहिम का हाथ थामकर रैंप पर उतरीं राशा
राशा थडानी और इब्राहिम अली खान का वीडियो Instant Bollywood के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिखे. उनका ये रॉयल लुक देख फैंस जोड़ी के दीवाने बन चुके हैं. राशा ने रैंप पर इब्राहिम का हाथ थामकर एंट्री ली. दोनों के फेस पर कॉन्फिडेंस दिखा और वॉक में स्टाइल. इसलिए यूजर्स भी इनकी कमेंट सेक्शन में तारीफ करते दिखे.
यूजर्स ने के ऐसे-ऐसे कमेंट
राशा और इब्राहिम के वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी’, दूसरे ने लिखा कि, ‘ये तो सैफ-रवीना का यंग वर्जन हैं.’ इसके अलावा एक ने कमेंट में लिखा, ‘स्वर्ग से आई हुई जोड़ी..’ इसके अलावा कुछ यूजर्स राशा के वॉक की भी तारीफ करते हुए नजर आए.
राशा और इब्राहिम का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी दिखाई दिए थे. फिल्म में राशा का काम लोगों को पसंद आया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं इब्राहिम इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसमें काजोल ने उनकी मां का रोल निभाया है. फिल्म में इब्राहिम का इंटेंस लुक देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें -