Salman Khan's Girlfriend Somy Ali Comeback: सलमान खान (Salman Khan) की एक्स-गर्लफ्रेंड ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में जबरदस्त वापसी है. बेहद ही सुंदर और एक समय में बॉलीवुड में खास पहचान बना चुकी, सलमान की जिस गर्लफ्रेंड की बात कर रहे हैं, वो है- सोमी अली. पाकिस्तानी-अमेरिकन सोमी अली (Somy Ali) एक्टर के साथ-साथ मॉडल, राइटर, फिल्ममेकर और एक्टिविस्ट भी हैं. सोमी अली ने डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ 'फाइट या फ़्लाइट' (Fight Or Flight) के साथ वापसी की है. 22 साल के बाद सोमी कैमरा के सामने एक बार फिर आई हैं.


'फाइट या फ़्लाइट' डोमेस्टिक वायलेंस और यौन तस्करी के शिकार लोगों को बचाने या इससे बचने के उपायों पर जोर देती है. इस सीरीज को बेहद शानदार रिव्यूज मिले हैं. एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सोमी अली कहती हैं कि, वो इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ 'फाइट या फ़्लाइट' को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इंटरव्यू के दौरान सोमी कहती हैं, 'मैंने 22 साल बाद कैमरे का सामना किया, लेकिन यह एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने से अलग महसूस हुआ क्योंकि मुझे अपने रियल सोमी होने की आजादी थी.






वह अपने ऑर्गेनाइजेशन 'नो मोर टियर्स' (No More Tears) को मिल रही पॉजिटिव प्रतिक्रिया से भी बेहद खुश हैं. सोमी आगे कहती हैं कि, मुझे पूरे अमेरिका से मिल रही प्रतिक्रिया पर विश्वास नहीं हो रहा है. सलमान और सोमी की बात करें तो फिल्म ‘मैने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) देखकर सोमी अली, सलमान खान पर लट्टू हो गईं थीं. एक इंटरव्यू में खुद सोमी अली ने बताया था कि वे सलमान खान (Salman Khan Affairs) पर इस कदर लट्टू थीं कि उनसे शादी करना चाहती थीं.


ये भी पढ़ें


पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान


Jan Gana Mana के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश