Salman Khan 8 Flop Movies: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार सलमान खान किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा 100 करोड़ की फिल्में देने वाले किसी एक्टर के बारे में चर्चा की जाए तो वो सिर्फ इकलौते सलमान खान हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान के फिल्मी करियर में एक दौर ऐसा भी आया था, जब 3 साल के भीतर सलमान खान (Salman Khan) की 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थीं. आइए जानते हैं कि भाईजान की वो 8 फिल्में कौन सी थीं. 


सलमान की ये 8 फिल्में हुईं लगातार फ्लॉप


साल नवंबर साल 2005 सलमान खान के लिए एक बुरी सौगात लेकर आया था. इस साल सलमान खान और बी टाउन सुपरस्टार करीना कपूर खान की फिल्म 'क्योंकि' रिलीज हुई थी. आलम ये रहा कि सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद से 3 साल तक सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'क्योंकि' के अलावा अन्य फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट इस प्रकार है.


क्योंकि- 2005
सावन- 2006
जान-ए-मन-2006
सलाम ए इश्क- 2007
मैरीगोल्ड- 2007
गॉड तुस्सी ग्रेट हो- 2008
हीरोज-2008
युवराज-2008


तो ये नाम सलमान खान की उन 8 फिल्मों के हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में भारी तादाद में दर्शक नहीं मिले. या फिर ये कह लीजिए की सलमान की इन फिल्म को फैंस ने सिरे से नकार दिया था. 


इस फिल्म से चमकी सलमान की किस्मत


 8 बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद सलमान खान (Salman Khan) की सोई किस्मत डायरेक्टर डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म 'पार्टनर' से जागी. सलमान और सुपरस्टार गोविंदा की 'पार्टनर' (Partner) बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, इसके बाद भाईजान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, रेडी, एक था टाइगर' जैसी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं. 


यह भी पढ़ें- Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र के पोते करण देओल इस दिन रचाएंगे शादी, जानिए कौन हैं सनी देओल की होने वाली बहूरानी