Anshula Kapoor: अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर लंबे समय से 'पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम' से पीड़ित हैं. वह इस समस्या से तब से जूझ रहे हैं जब वह केवल 14 साल की थीं. उनका वजह भी उनकी बीमारी से प्रभावित था. वह वजन वह नियंत्रित नहीं कर पा रही थी. उनके पूरे शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स हैं जो उन्हें से शर्मिंदा करते हैं. हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अंशुला ने कहा कि वह अपने रूप को लेकर हीन भावना से ग्रसित थीं. 


बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी अंशुला ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "तस्वीर पूरे हफ्ते मेरे ड्राफ्ट में थी. मुझे नहीं पता कि तस्वीर को डिलीट करने के बजाय आज रात पोस्ट करने की हिम्मत कैसे आ गई. अपने आधे से ज्यादा जिंदगी में मैंने अपने आप में कोई सुंदरता नहीं पाई है."


जैसा कवर वैसी किताब नहीं होती: अंशुला कपूर


अंशुला यह भी लिखती हैं, "हालांकि, हम जानते हैं कि हम किताब के कवर को देखकर अंदर का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, हम बाहर को देखकर जज करते हैं, हम यह नहीं देखते हैं कि अंदर कितना चमकीला है."


लेकिन हाल ही में उन्होंने जीवन का दूसरा पक्ष खोजा है. अंशुला कहती हैं, "मुझे कभी नहीं पता था कि मैं खुद में वह प्रतिभा देखूंगी और दूसरों को दिखाऊंगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईने में कैसा दिखती हूं, इस बारे में सोचे बिना मैं खुद से प्यार कर सकती हूं. कभी ऐसा सोचा नहीं था, मेरे इस उजड़े बालों की भी अपनी कहानी है. मेरे होंठ भी प्यार और मोटिवेशन की कहानियां सुना सकते हैं."






इस पोस्ट में अंशुला का सवाल था कि किसी सकारात्मक चीज़ की तुलना में कुछ नकारात्मक चीजों को देखना क्यों आसान है? आज से ही हम इस विचार को नहीं बदल सकते हैं? कुल मिलाकर, वह अपने इस पोस्ट के जरिए यह बनाता चाह रही थीं कि किसी निगेटिव चीज को लेकर उसके अंदर की पॉजिटिविटी को नजरअंजाद नहीं करना चाहिए. 


सोनम कपूर ने भी किया शेयर


इस पोस्ट को उनकी कजिन सोनम कपूर ने शेयर किया है. उन्होंने 'खूबसूरत' लिखकर उन्हें टैग भी किया. हाल ही में उन्होंने स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. अंशुला ने ईवनिंग के वक्त एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.


यह भी पढ़ें- Tina Datta संग डेटिंग पर Gautam Vig ने तोड़ी चुप्पी, बताया माता-पिता का कैसा था रिएक्शन