Salman Khan Aishwarya Rai Love Story: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता था. इन दोनों के अफेयर के चर्चे एक समय इंडस्ट्री में ज़ोरों पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थीं. एक ओर जहां ये फिल्म हिट थी वहीं, सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगी थीं. दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाता था. हालांकि, जल्द ही इनकी नजदीकियों पर ग्रहण लग गया था. बताते हैं कि सलमान खान का ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव नेचर इनके रिश्ते को ले डूबा था. 


वहीं, सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच अक्सर होने वाले लड़ाई-झगड़ों के चलते भी इनका रिश्ता चर्चाओं में आ गया था. ख़बरों की मानें तो एक बार सलमान खान आधी रात को ऐश्वर्या राय के घर के बाहर पहुंच गए थे और यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया था.




कहते हैं कि सलमान खान ने ऐश्वर्या के घर का दरवाज़ा कई घंटों तक पीटा था लेकिन एक्ट्रेस ने दरवाज़ा नहीं खोला. आधी रात को हुए इस तमाशे को आस-पास रहने वाले सभी लोगों ने देखा था. यही नहीं, सलमान खान और ऐश्वर्या के बीच फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट्स पर भी लड़ाई हो चुकी है. 




बताते हैं कि ऐश्वर्या को बचाने के लिए जब शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) बीच में आए तब सलमान ने उनसे भी लड़ाई कर ली थी. बहरहाल, इस घटना का नतीजा ये निकला कि ऐश्वर्या राय को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी जगह रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को फिल्म में ले लिया गया था. कहा तो यहां तक जाता है कि इस घटना के चलते ऐश्वर्या राय के करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा था और उन्हें कई और प्रोजेक्ट्स से भी हाथ धोना पड़ गया था.



जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!