Salman Khan Fitness: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिटनेस फ्रीक सितारों में से एक हैं. 57 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद की बॉडी को जबरदस्त तरीके से मेंटेन किया है. वह आज भी जब फिल्मों में अपनी शर्ट उतारते हैं, तो थिएटर्स में लोग सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. अब सलमान खान ने जिम से अपनी लेटेस्ट फोटो की झलक दिखाई है, जिसमें वह अपनी दमदार बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 


सलमान ने दिखाई अपनी फिटनेस


सलमान खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह जिम में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सलमान खान ने सिर पर तौलिया रखा है. वह ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए दिख रहे हैं. सलमान कैमरे के सामने अपने थाई मसल्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं और उन्हें बॉलीवुड का किंग बता रहे हैं.






जल्द रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर


एक्टर ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज डेट बताई है. उन्होंने कैप्शन हैशटैग के साथ लिखा,  'किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'. इससे पहले सलमान खान ने फिल्म का एक मोशन पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपने हाथ में चाकू लिए हुए नजर आए. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा.






सलमान खान की अपकमिंग फिल्में


वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म पठान में कैमियो किया था. मूवी में किंग खान के साथ उनके एक्शन सीन्स को बहुत पसंद किया गया. 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद सलमान खान 'टाइगर 3' में नजर आएंगे जो यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है. ये मूवी इस साल 10 नवंबर को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें-Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: इस दिन रिलीज होगा 'किसी का भाई किसी जान' का ट्रेलर, सलमान खान ने फैंस को बताई तारीख