बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फैमिली का बॉलीवुड में एक अलग ही रुतबा है. एक्टर के पिता और फेमस राइटर-प्रोड्यूसर सलीम खान ने इंडस्ट्री के कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. सलमान अपनी फैमिली के काफी करीब हैं. अक्सर वो अपने पेरेंट्स, भाई-बहनों, भांजी और भतीजों पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं. बच्चों के साथ जब भी उनकी तस्वीरें सामने आती हैं, वो काफी वक्त तक वायरल होती रहती हैं. आज हम आपके लिए खान फैमिली के इन्हीं बच्चों की एजुकेशन की डिटेल्स लेकर आए हैं. जिसे जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे.
अरहान खान - सबसे पहले बात करते हैं अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान की. अरहान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. वहीं टाइम्स नाऊ हिंदी के अनुसार अब वो लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे हैं.
निर्वान - सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर सोहेल खान के दो बेटे हैं. निर्वान और योहान खान. निर्वान ने अपनी स्कूल शिक्षा मुंबई के Ecole Mondiale World School से पूरी की है. इंडिया टुडे के अनुसार फिलहाल निर्वान लॉस एंजिल्स में पढ़ाई कर रहे हैं.
अलीजेह अग्निहोत्री - सलमान खान की बहन अलवीरा और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजेह काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रख लिया है. अलीजेह की अपने मामा सलमान से खास बॉन्डिंग है. अक्सर वो फोटोशूट करवाते नजर आते हैं. पढ़ाई की बात करें तो न्यूज 18 के मुताबिक अलीजेह ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. फिर डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री ली.
अयान अग्निहोत्री - अयान भी अलवीरा और अतुल के बेटे हैं. जो सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अयान ने डीएसबी वर्ल्डवाइड स्कूल से पढ़ाई के बाद डीजी रूपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से डिग्री ली है.
ये भी पढ़ें -
बेटी तारा के बर्थडे सेलिब्रेशन में मायूस नजर आए जय भानुशाली, यूजर्स बोले – ‘तलाक की खबर पक्की है’