Salman Khan Ex Girlfriend Somi Ali Latest Look: बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) और सोमी अली का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहे और फिर इन्होंने अपनी राहें जुदा कर लीं. ब्रेकअप के सोमी अली सलमान की जिंदगी से दूर गईं, साथ ही फिल्मी दुनिया से भी उन्होंने दूरी बना ली. अब लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को देख लोग हैरान हो रहे हैं.


दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस सोमी अली (Somi Ali) ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनका लुक पहले से काफी बदल चुका है. यहां तक फैंस भी इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. तस्वीर में उन्हें जींस और ग्रे प्रिंटेड जैकेट में देखा जा सकता है. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालने से पता चलेगा कि सोमी अली का न सिर्फ लुक्स बदला है बल्कि वह पहले से भी ज्यादा यंग और ग्लैमरस लगने लगी हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.





सोमी पाकिस्तान की मशहूर हीरोइन (Pakistani actress somi ali) रही हैं. एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने ही इस बात का खुलासा किया था कि पाकिस्तान से मुंबई वह सिर्फ सलमान खान से शादी करने आई थीं. भारत आकर उन्होंने मॉडलिंग की और कुछ फिल्मों में काम भी किया. फिर उनकी मुलाकात सलमान से हुई और धीरे-धीरे दोनों में अफेयर शुरू हो गया. दोनों काफी साल रिलेशन में रहे.


16 साल की उम्र में किया था शादी का फैसला
एक्ट्रेस सोमी अली ने बचपन में ही सलमान खान से शादी के सपने देखने शुरू कर दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब एक्ट्रेस 16 साल की थीं तो उन्होंने फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) में पहली बार सलमान खान को देखा था. फिल्म में उन्हें देखते ही वह उनपर फिदा हो गई थीं और उसी पल उन्होंने भारत आकर उनसे शादी का फैसला लिया था.


यह भी पढ़ें-


Koffee With Karan 7: आलिया ने शादी के बाद किस नाम से सेव किया है रणबीर कपूर का नंबर, एक्ट्रेस का खुलासा


Koffee With Karan 7: उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल के दीवाने हुए रणवीर सिंह, बताया 'फैशन आइकॉन'