Salman Khan Ex Girlfriend Sangeeta Bijlani Video: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने वीडियोज और तस्वीरें शेयर पोस्ट करती रहती है जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. इस बीच संगीता बिजलानी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है. 


'कजरा मोहब्बत वाला' में दिए किलर एक्सप्रेशंस


वीडियो में देखा जा सकता है कि संगीता बिजलानी येलो साड़ी में कमाल की लग रही हैं. बैकग्राउंड में कजरा मोहब्बत वाला गाना सुनाई दे रहा है. संगीता बिजलानी ने इस गाने में ऐसे एक्सप्रेशंस दिए हैं, जिसे देखकर कोई भी उन पर फिदा हो जाए. उनके लुक ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.






संगीता ने येलो साड़ी पहन ढाया कहर


संगीता बिजलानी ने येलो कलर की फ्रिल साड़ी पहनी है. इसे उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस शिमर ब्लाउज के साथ पेयर किया है. उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट करने के लिए बाल खुले रखे हैं. कानों में सुंदर झुमके और हाथों में कंगन पहने हुए नजर आ रही हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं.






संगीता के लुक पर फिदा हुए फैंस


संगीता के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज भी आपकी किसी से आपकी कोई तुलना नहीं कर सकता है'. दूसरे ने कमेंट किया, 'आप आज भी वैसे ही हो जैसे पहले थी'. एक और यूजर ने संगीता के लुक पर कमेंट किया, 'आप साड़ी में कितनी क्यूट लग रही हो'. इस तरह फैंस संगीता बिजनाली की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.






सलमान ने संगीता को किया था किस


मालूम हो कि संगीता बिजलानी सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने शादी करने का फैसला किया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि संगीता और सलमान अभी भी अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में सलमान खान ने अपने 57वें बर्थडे पर संगीता बिजलानी के माथे पर किस किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.


यह भी पढ़ें-Swara Bhaskar With Mystery Man: 'यह प्यार हो सकता है', स्वरा भास्कर ने मिस्ट्री मैन के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस ने पूछा- ब्वॉयफ्रेंड है क्या?