Salman Khan Tweet: भारत और पाकिस्तान के बीच बीती शाम सीजफायर की घोषणा हुई थी. जिसके बाद आम लोगों के साथ कई सेलेब्स ने भी राहत की सांस ली थी और सोशल मीडिया पर खुशी भी जाहिर की थी. सलमान खान ने इसपर एक ट्वीट किया था. लेकिन फिर कुछ ही मिनटों में एक्टर ने उसे डिलीट भी कर दिया. इसके यूजर्स ने उन पर तीखा हमला किया है.
सलमान ने सीजफायर वाला ट्वीट किया डिलीट
दरअसल अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए सलमान खान ने लिखा था कि,‘सीजफायर के लिए शुक्र है.” एक्टर का ये ट्वीट सामने आते ही यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. फैंस इस बात से नाराज थे कि उन्होनें ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कुछ नहीं लिखा और सीजफायर पर तुरंत ट्वीट कर दिया. लोगों का गुस्सा देखते हुए एक्टर ने अपना ट्वीट कुछ ही देर में डिलीट कर दिया.
सलमान पर फूटा यूजर्स का गुस्सा
सलमान खान के ट्वीट डिलीट करने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा और भी तेज हो गई. एक यूजर ने ट्वीट किया, “ ये सीजफायर तो ही उतनी देर चला जितनी सलमान खान की फिल्म थिएटर में चलती है.” दूसरे ने लिखा, ‘15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन आज से मैं उनसे नफरत करने लगा हूं. तनाव के वक्त वो कुछ नहीं बोले और जब उन्हें पता चला कि युद्ध खत्म हो गया है, तो उन्होंने ट्वीट किया.’
इस फिल्म में नजर आए थे सलमान खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली थी. लेकिन पर्दे पर इस बार एक्टर अपना जादू नहीं चला पाए, फिल्म में खास कलेक्शन नहीं किया. इन दिनों वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी है. जिसमें शाहरुख खान के साथ ‘टाइगर वर्सेस पठान’ भी शामिल है.
ये भी पढ़ें -