Raid 2 Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और अभी भी फिल्म की कमाई जारी है. दसवें दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया. आइए नजर डालते हैं रेड 2 के अब तक कलेक्शन पर.

दूसरे शनिवार को रेड 2 की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शनिवार को फिल्म ने 8 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की कमाई में बढ़त दिखी है. हालांकि, दूसरे शनिवार की कमाई के ये आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं हैं. पर अगर फिल्म ने दसवें दिन 8 करोड़ कमाए हैं तो फिल्म का अभी तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108.75 करोड़ हो गया है.

ऐसा रहा रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ने 19.25 करोड़ से ओपनिंग की थी. फिल्म ने दूसरे दिन 12 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और फिल्म ने 18 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म ने 22 करोड़ कमाए. पांचवे दिन फिल्म का बिजनेस बहुत ज्यादा गिर गया. फिल्म ने सिर्फ 7.5 करोड़ कमाए. छठवें दिन फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया. आठवें दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ कमाए.

पहले वीक में फिल्म ने 95.75 करोड़ का कलेक्शन किया. फिर नौवें दिन फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया.

बता दें कि रेड 2 में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर, अमित सियाल जैसे स्टार्स हैं. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्म में आइटम सॉन्ग दिया है. तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर चर्चा में रहा. इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2018 में आई रेड की सीक्वल है. रेड को भी राज कुमार गुप्ता ने बनाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

ये भी पढ़ें- 'तू न थमेगा- तू न मुड़ेगा', पहलगाम हमले के 19 दिन बाद Amitabh Bachchan की पोस्ट, ऑपरेशन सिंदूर पर कह दिया ये