मुंबई: ब्लॉकबास्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम कर चुके सलमान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में है. ऐसा हम नहीं खुद भाईजान अपने फैंस से बता रहे हैं. करीब 11 साल बाद ये जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ काम करेगी. बता दें भंसाली की फिल्म में सलमान आखिरी बार 2007 में बनी फिल्म 'सांवरिया' में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने कैमियो किया था.
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को कोर्ट ने दी एक और राहत
सलमान ने किया खुलासा बिग बॉस की लॉन्च पार्टी में सलमान ने ये खुद खुलासा किया है कि वो संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. सलमान ने कहा, 'अभी उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है लेकिन उन्होंने एक लाइन सुनी है. मैं उनको फोन कर रहा हूं लेकिन वो मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं. आप में से कोई अगर उनसे मिलता है तो कहिए की मेरा फोन उठा लें.
रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि सलमान के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब सलमान और दीपिका सिल्वर स्क्रीन पर साथ दिखाई देंगे.
हरियाणवी अंदाज में आईं 'छोरी 96 की' सपना चौधरी, यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है Latest Video
इन फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम सलमान खान इससे पहले भंसाली के साथ तीन फिल्मों 'खामोशी' (1996), 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) और 'सांवरिया' (2007) में काम कर चुके हैं. 'हम दिल दे चुके सनम' सलमान और भंसाली दोनों के लिए बेहद खास थी जोकि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. अगर सलमान आगे भंसाली के साथ काम करते हैं तो ये उनकी चौथी फिल्म होगी. फैंस को इन दोनों की धमाकेदार वापसी का बेसब्री से इंतजार है.
शाहिद-मीरा के दूसरे बच्चे से मिलने पहुंचे परिवार वाले, अस्पताल के बाहर से सामने आईं ऐसी तस्वीरें
बता दें इसको लेकर संजय लीला भंसाली ने अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की. उधर सलमान भी अभी बिग बॉस के 12वें सीजन में बिजी है. फिल्मों की बात करें तो सलमान अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी.