Pechaan Kaun: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. इनमें शााहरुख खान , अक्षय कुमार से लेकर शाहिद कपूर का नाम भी शामिल है. जो कि आउट साइडर होने के बावजूद आज बड़े पर्दे पर राज कर रहे हैं. इसी लिस्ट में एक ऐसे एक्टर का नाम भी शामिल है जो कि आज की डेट में सिर्फ एक फिल्म करने के 100 करोड़ रुपए लेता है. एक स्टारकिड होने के बावजूद इस एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत जीरो से की है. एक दौर ऐसा था जब एक्टर को अपने काम के लिए सिर्फ 75 रुपए मिले थे. 


बैग्राउंड डांसर थे सलमान खान
हम बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की बात कर रहे हैं. सलमान खान बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन प्ले राइटर सलीम खान के बेटे हैं. इसके बाद भी सलमान खान ने बतौर बैग्राउंड डांसर अपने काम की शुरुआत की थी. सलमान खन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू रेखा की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म से किया था. इस फिल्म में उन्हें साइड रोल मिला था. इसके बाद सलमान ने कई फिल्मों में डीसेंट रोल से लेकर क्रिमिनल तक कई रोल निभाए हैं. एक्टर के लिए उनके लंबे बालों वाले रोल ने गेम चेंजर का काम किया था. 


 






इस फिल्म से चमकी किस्मत


साल 2003 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'तेरे नाम' के लिए सलमान खान ने अपना लुक चेंज किया था. इस फिल्म में सलमान खान लंबे बाल वाले लुक में नजर आए थे. सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई तो नहीं की थी. लेकिन इस फिल्म से सलमान खान का एक्टिंग वर्ल्ड में दबदबा बन गया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग के साथ- साथ उनके लुक को भी खूब पसंद किया गया था.


बता दें सलमान खान ने बतौर हीरो साल 1989 में आई फिल्म मैने प्यार किया से अपने करियर की शुरुआत की थी. पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था- इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 31 हजार रुपए का पेमेंट मिला था. जबकि फिल्म में उनकी को- स्टार भाग्यश्री को 1.5 लाख रुपए फीस दी गई थी. 


ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan Politics: कंगना के बाद अब सारा अली खान की होगी पॉलीटिक्स में एंट्री, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा