Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Memes: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थी कि ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और अब सोशल मीडिया पर 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सलमान खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है. साथ ही लोग फिल्म को लेकर फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
'किसी का भाई किसी की जान' पर बने ये मीम्स
बीते शुक्रवार को सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर में रिलीज हो चुकी है. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'किसी का भाई किसी की जान' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ की कमाई की है. ऐसे में मेगा सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम के हिसाब बीते 12 साल में ईद पर सलमान की किसी फिल्म की ये सबसे खराब ओपनिंग है.
ऐसे में इसी वजह से सलमान खान को अब ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस ट्विटर यूजर ने मीम्स शेयर किया है. जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान की फनी एडिट तस्वीर नजर आ रही है, जोकि पॉपुलर मीम्स बेटा तुमसे न पाएगा की है. साथ ही इस मीम्स में शाहरुख खान के जरिए सलमान के करियर खराब करने को लेकर बात लिखी है.
जमकर ट्रोल हुए सलमान खान
दूसरे ट्विटर यूजर ने सलमान खान (Salman Khan) को ट्रोल करते हुए ट्विट में लिखा है कि- एक बाद एक फ्लॉप फिल्म देने वाले सलमान खान ने शाहरुख खान से निवेदन करते हुए. वहीं एक अन्य यूजर ने किसी का भाई किसी की जान की तुलना सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) से कर सलमान खान का मजाक उड़ाया है. इस तरह से तमाम लोग सलमान खान और उनकी लेटेस्ट फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: ओपनिंग डे पर 'पठान' से पिछड़ी सलमान खान की फिल्म, जानें कितना किया कलेक्शन