Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म ईद से ठीक एक दिन पहले 21 अप्रैल को रिलीज की गई. सलमान खान के फैंस बॉक्स ऑफिस पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बॉक्स-ऑफिस पर 'पठान' से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दमदार वापसी की. अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकीं हैं कि सलमान खान की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' की तरह धमाल मचाएगी या नहीं. जानिए 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा.


कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपए की नेट कमाई की है. हालांकि सलमान खान के स्टारडम के हिसाब से कहीं न कहीं ये कलेक्शन थोड़ा कम माना जा रहा है.






ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर सलमान की फिल्म


'किसी का भाई किसी की जान' को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई इसे बोरिंग बता रहा है तो कह रहा है कि अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो ही ये फिल्म आपको एंटरटेन करेगी. खैर अगर बात फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की करें तो यह फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. 'पठान' ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. वहीं रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपए की कमाई की थी.


सलमान की इस फिल्म में लगा सितारों का मेला


बता दें कि ''किसी का भाई किसी की जान'' में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नज़र आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म में वेंकटेश, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला जैसे सितारे भी हैं. फिल्म में राघव सलमान के भाई के किरदार में हैं. इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. 


यह भी पढ़ें-


Kangana Ranaut Apologises: दलाई लामा पर मीम शेयर कर बुरी फंसी कंगना रनौत, ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे लोग, मांगनी पड़ी माफी


Selfiee OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हुई अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की 'सेल्फी', जानिए कहां पर देख सकते हैं ये मूवी