Ayesha Omar On Marriage: पाकिस्तान की जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस आयशा उमर ने कई टीवी सीरियल्स और टेलीफिल्म्स में काम किया है. एक्ट्रेस का नाम पाकिस्तान की टॉप और स्टनिंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार किया जाता है. 42 साल की उम्र की हो चुकीं आयशा ने अपने करियर को ऊंचाईयों पर तो पहुंचा दिया है लेकिन पर्सनल लाइफ कि बात करें तो एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं की है. लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वे शादी करना चाहती हैं.


अदनान फैसल के पॉडकास्ट में बात करते हुए खुद आयशा ने रिवील किया कि अब उन्हें शादी भी करनी है और उन्हें खुद के बच्चे भी चाहिए. इस सवाल पर कि शादी का क्या प्लान है, आयशा कहती हैं- 'शादी का प्लान है अब, क्योंकि अब मैं मां बनना चाहती हूं. मैं तैयार हूं, मैंने अपने आप को हील कर लिया है पिछले तीन-चार सालों में.'




क्यों शादी के लिए तैयार हुईं आयशा?
पॉडकास्ट में आगे जब आयशा से ये पूछा गया कि ऐसी क्या वजह है जो वे शादी के लिए तैयार हुई हैं, इसप एक्ट्रेस ने कहा कि जब आप दिल से कोई कदम उठाने की सोचते हैं तो अल्लाह सारे दरवाजे खोल देता है. इसपर एक्ट्रेस ने ये भी माना कि उन्हें कहीं से वाइब्स आ रही हैं यानी कोई है जो एक्ट्रेस से शादी करने में दिलचस्पी दिखा रहा है.




शोएब मलिक संग जुड़ा था नाम
बता दें कि आयशा उमर तब सुर्खियों में आई थीं जब उनका नाम टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ जोड़ा गया था. दरअसल उन दिनों एक्ट्रेस का शोएब मलिक के साथ इंटीमेट फोटोशूट वायरल हुआ था और इसी बीच सानिया मिर्जा और शोएब के डिवोर्स की खबरें भी आने लगी थीं. हालांकि बाद में आयशा ने साफ कर दिया था कि शोएब के साथ उनका ऐसा कोई कनेक्शन नहीं है.


ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय पति अभिषेक संग फिर पहुंचीं बेटी आराध्या के स्कूल, एक साथ बैठकर एंजॉय किया एनुअल फंक्शन का दूसरा दिन, देखें इंसाइड पिक्स