सलमान खान के साथ हमेशा साए की तरह रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा काफी पॉपुलर हैं. शेरा कभी पर्दे पर नजर नहीं आए हैं लेकिन पहली बार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक्टिंग में एंट्री की है. दरअसल शेरा ने एक किराना डिलीवरी ऐप के रक्षाबंधन कैंपेन के जरिये एक्टिंग में डेब्यू किया है. उनके इस एड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके दमदार अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
रक्षाबंधन के एड में दिखा शेरा का दमदार अंदाजइंस्टामार्ट के नए रक्षाबंधन के एड में सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा कई मुश्किल में फंसी या ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए 'भाई' की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह बारिश में किसी महिला को ऑटोरिक्शा दिलाने में मदद करते हैं, किसी को छेड़छाड़ करने वाले क्लासमेट से बचाते हैं.
वीडियो की शुरुआत में शेरा एक इंस्टामार्ट वाले की स्कूटी पर जल्दी में बैठते हुए कहते नजर आते हैं, भाई बस 10 मिनट में आया, इसके बाद वे बारिश में ऑटो का इंतजार कर रही महिला की मदद करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं, मैं शेरा, भाई का बॉडीगार्ड, रक्षा करता हूं, इसलिए हर रक्षाबंधन में दोज विदाउट ब्रोज मुझे अपना भाई बना लेती हैं. इन्होंने अपना भाई बनाया. मैंने ड्यूटी निभाई, आप तो ऑलरेडी भाई-बहन हो, ड्यूटी निभाओ, इंस्टामार्ट से राखी और गिफ्ट्स मंगाओ बस 10 मिनट में.
यह विज्ञापन रक्षाबंधन से ठीक पहले शुक्रवार को जारी किया गया और शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक इंस्टाग्राम पर मार्केटिंग पेजों और फैन क्लबों द्वारा खूब शेयर किया गया. कई लोगों ने शेरा की तुलना युवराज सिंह और मीका सिंह से की.
शेरा के बारे में सब कुछसलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा, का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वह 1995 से सलमान खान के प्राइवेट बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी हेड के तौर पर तैनात हैं. वह टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी फर्म भी चलाते हैं, जो सालों से कई मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी मुहैया करती रही है. शेरा 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान उनकी सुरक्षा के इंचार्ज भी थे.
शुरुआत में बॉडी बिल्डर रहे शेरा ने 1987 में मुंबई जूनियर का खिताब जीता और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर में उपविजेता रहे, 1990 के दशक की शुरुआत में वह बॉडीगार्ड बन गए और उसके तुरंत बाद सलमान की सेवा में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें-अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ ने क्यों जीते 2 नेशनल अवॉर्ड? जूरी चेयरमैन ने बता दी वजह