बॉलीवुड एक्टर आर माधवन का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. जो ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने चार्मिंग लुक से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं. एक्टर 55 साल के हो गए हैं. इस उम्र में भी उनकी स्किन हर वक्त ग्लो करती है. फैंस इसका सीक्रेट जानने के लिए हर वक्त बेकरार रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में ये राज खोला कि आखिर वो कैसे जवां और फिट रहते हैं.

क्या है आर माधवन की ग्लोइंग स्किन का राज

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर माधवन ने अपनी स्किन शेयर करते हुए बताया था कि, वो इसके लिए हमेशा नेचुरल चीजों का यूज करते हैं. वो फेस को टाइट और ग्लोइंग रखने के लिए हर दिन धूप लेते हैं. वो घर का ही बना खाना खाते हैं. इसके अलावा ऑयल से फेस पर मसाज भी करते हैं.

हर संडे तिल के तेल से नहाते हैं एक्टर

आर माधवन ने बताया कि, वो हर रविवार तिल के तेल (Sesame Oil) से नहाते हैं. इसके अलावा वो अपनी बॉडी और बालों पर नारियल तेल भी लगाते हैं. जिससे बालों की जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है. इस नुस्खे से उनके बाल अभी तक घने और हेल्दी हैं.

हर दिन धूप लेते हैं आर माधवन

माधवन ने आगे कहा कि, स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जगह वो हर सुबह गोल्फ खेलते हुए धूप लेना पसंद करते हैं. आजतक उन्होंने कोई ट्रीटमेंट या फीलर्स भी नहीं करवाए हैं. हां एक्टर ने कभी कभी फेशियल जरूर करवाया है. वो हमेशा अपने फेस पर नारियल तेल लगाते हैं. इसके अलावा खूब नारियल पानी भी पीते हैं.

इस फिल्म में नजर आए हैं आर माधवन

आर माधवन एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ हालिया रिलीज फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों ने काफी पसंद भी की है. ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें -

रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं तारा सुतारिया, ब्लैक में की ट्विनिंग, यूजर्स बोले - ‘परफेक्ट जोड़ी’