Salman Khan Flop Movie Marigold: सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार में से एक हैं. एक्टर ने अपने तीन दशकों के करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि हर अभिनेता की तरह सलमान खान की भी कईं फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं. भाईजान की एक फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस तो इतनी खराब रही थी उसने हिरोईन का करियर ही चौपट कर दिया था और डायरेक्टर को सिनेमा ही छोड़ना पड़ गया था.


सलमान खान की ये फिल्म रही सुपर फ्लॉप
साल 2007 में, सलमान ने अपने करियर की पहली और इकलौते इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में काम किया था. फिल्म का नाम मैरीगोल्ड था और इसमें रेजिडेंट ईविल फेम एक्ट्रेस अली लार्टर ने भी अहम रोल प्ले किया था. क्रॉस-कल्चर रोमांस का निर्देशन अमेरिकी फिल्म निर्माता विलार्ड कैरोल ने किया था और यह एक अमेरिकी एक्ट्रेस पर बेस्ड थी जो भारत आती है और उसे बॉलीवुड और एक भारतीय शख्स से प्यार हो जाता है.


19 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने की उम्मीद थी. हालांकि फिल्म ने घरेलू स्तर पर केवल 80 लाख रुपये का ही बिजनेस किया था. यहां तक कि अमेरिका में भी यह असफल रही, विदेशों में इसने 1 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा की कमाई की. फिल्म की कंबाइंड ग्लोबल बिक्री केवल 2.29 करोड़ रुपये थी, जो इसके बजट से काफी कम थी.




मैरीगोल्ड’ के फ्लॉप होने से अली लार्टर को इंडिया में नहीं मिला काम
अली लार्टर हॉलीवुड में काफी पॉपुलर एक्ट्रेस थीं, उन्होंने ‘मैरीगोल्ड’ से पहले रेजिडेंट ईविल और फाइनल डेस्टिनेशन फिल्मों में काम किया था. फिल्म की असफलता के कारण वह भारतीय फिल्म उद्योग में पैर नहीं जमा सकीं. मैरीगोल्ड की असफलता के बाद लार्टर को भारत में कोई काम नहीं मिला और उन्हें हॉलीवुड में वापस जाना पड़ा था. वहां उन्होंने कुछ सफल फिल्में और शोज किए.


डायरेक्टर विलार्ड कैरोल का करियर हुआ बर्बाद
 हालांकि, निर्देशक विलार्ड कैरोल के लिए ‘मैरीगोल्ड’ की असफलता काफी भारी साबित हुई. अमेरिकन ने मैरीगोल्ड से पहले तीन फिल्मों का 1991 और 99 के बीच निर्देशन किया था. हालांकि, मैरीगोल्ड उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था, फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से कैरोल को निर्देशन पूरी तरह से छोड़ना पड़ा. यह फिल्म निर्देशक या निर्माता के रूप में उनका आखिरी फिल्म साबित हुई.