Mumbai: 6 जून को एक खत के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) सोमवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर एक प्रमोशल इवेंट (Promotional Event) में नजर आए. मौका था मूल रूप से कन्नड़ (Kannada) में बनी फिल्म 'विक्रांत रोणा'(Vikrant Rona) के हिंदी वर्जन के प्रमोशन का, जिसे हिंदी में सलमान खान प्रस्तुत कर रहे हैं.


आज से 50 दिन पहले सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी और तभी से सलमान खान ने किसी भी सार्वजनिक फंक्शन को एटेंड नहीं किया है, हालांकि‌ वो‌ अपनी फिल्मों की शूटिंग लगातार करते आ रहे हैं. मगर आज मुम्बई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में 'विक्रांत रोणा' के प्रमोशन में सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच शामिल हुए.


होटल में पुलिस ने की सुरक्षा तैयारी


प्रमोशनल इवेंट के शुरू होने से पहले चार पुलिसकर्मी सादे कपड़े में काफी देर तक वेन्यू‌ का मुआयना करते दिखाई दिये. 3 वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी ताज लैंड्स एंड होटल के परिसर में मौजूद थे. सलमान की सुरक्षा में लगे  पुलिसकर्मियों की ओर से तकरीबन 45 मिनट के मुआयने के बाद जब सलमान खान‌ की निजी टीम के लोग आश्वस्त हो गये कि वेन्यू पर सलमान‌ को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. इसके कुछ देर बाद सलमान खान पुलिसकर्मियों और निजी सुरक्षाकर्मियों के घेरे में होटल में प्रवेश किया.


उल्लेखनीय है कि जान से मारने‌‌ की धमकी मिलने से पहले सलमान खान जहां भी जाते थे तो उनकी टीम के सदस्य और निजी सुरक्षाकर्मी ही मिनटों‌ में मौके का मुआयना कर सलमान को मौके पर पहुंचने का सिग्नल दे देते थे, मगर धमकी मिलने‌ के बाद तस्वीर काफी हद तक बदल गयी है.


मंच पर नाचते नजर आए सलमान खान


गौरतलब है कि सलमान जब वेन्यू से एक किलोमीटर दूर स्थित अपने घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट्स' से वेन्यू पर‌ पहुंचने के लिए निकले तो उनकी कार के पीछे एक पुलिस जीप भी सुरक्षा के‌ लिहाज से चल रही थी. खैर, 'विक्रांत रोणा' के प्रमोशन के मंच पर सलमान‌ खान‌‌ की एंट्री नाचते-झूमते अंदाज‌ में हुई. फिल्म के लीड एक्टर किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीस अपने फिल्म के गाने पर थिरके तो उसके कुछ देर बाद सलमान ने गाने के अंत में दोनों को ज्वाइन किया और मस्ती भरे अंदाज में डांस किया.


प्रमोशन के मौके पर सलमान खान बेहद अच्छे मूड में नजर आ रहे थे. उन्होंने मंच पर मौजूद किच्चा, जैकलीन और खास मेहमान के तौर पर फिल्म को सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूजा के साथ खूब मजाक-मस्ती भी की.


किच्चा सुदीप ने सलमान का किया शुक्रिया 


'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन के प्रस्तुतकर्ता सलमान खान और किच्चा सुदीप ने एक-दूसरे के साथ अपनी पुरानी दोस्ती के बारे में भावुक होकर बात की. सलमान ने कहा कि एक प्रस्तुतकर्ता के तौर पर ये फिल्म उनकी भी है और फिल्म‌ का प्रचार करना उनकी भी जिम्मेदारी बनती है. वहीं किच्चा सुदीप ने सलमान को प्रस्तुत करने और प्रचार के लिए सपोर्ट करने पर उनका शुक्रिया अदा किया.


रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) और अपने रिश्ते को‌ विस्तार से बात की. रितेश ने किच्चा को एक मेहनती एक्टर और प्रोड्यूसर बताते हुए कहा कि वो एक लम्बे समय से किच्चा को जानते हैं और दोनों ने साथ-साथ क्रिकेट भी खूब खेला है. उल्लेखनीय है कि मूल रूप से कन्नड़ में बनी और क‌ई भाषाओं में एक साथ रिलीज की जा रही फंतासी फिल्म 'विक्रांत रोणा' 28 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी.


इसे भी पढ़ेंः
Lovlina Borgohain के खुलासे से मचा हड़कंप, खेल मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश, ओलंपिक संघ के महासचिव ने कही बड़ी बात


Maharashtra Politics: शिवसेना की बगावत ने कितनी बदली उद्धव ठाकरे की शख्सियत? जानिए