Bajrangi Bhaijaan 2: साल 2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) तो आपको याद ही होगी. भला इस फिल्म को कौन भूल सकता है. ये फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के करियर की ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. ऑरिजिनल कहानी के साथ दमदार कलाकारों की एक्टिंग ने इस फिल्म में जान फूंक दी थी. ये लोगों को इतनी पसंद आई कि इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार तभी से हो रहा था और अब सलमान खान ने ये इंतजार खत्म कर दिया है. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) के सीक्वल का अधिकारिक ऐलान कर दिया है लेकिन खास बात ये है कि ना तो अब तक इसकी कहानी लिखी गई है औ ना ही स्क्रिप्ट ही तैयार है तो भला बजरंगी भाईजान 2 (Bajrangi Bhaijaan 2) कब बनेगी और इसके लिए क्या लंबा इंतजार करना होगा?
बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) के निर्देशक रह चुके कबीर खान ने 83 की प्रमोशन के दौरान बताया कि फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर किसी तरह का कोई प्लान नहीं है और अभी इस पर कोई काम भी शुरू नहीं किया गया है. ना कहानी तैयार है ना ही स्क्रिप्ट. ऐसे में जाहिर है कि फिल्म को लेकर फैंस को अभी लंबा इंतजार करना होगा
2015 में ब्लॉकबस्टर हिट रही थी फिल्मआपको बता दें कि साल 2015 में रिलीज बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan ) उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पाकिस्तान की मुन्नी की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई कि ये फिल्म सलमान खान (Salman Khan) के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल हो गई. फिल्म की कास्ट, कहानी, इसके गाने सबसे कुछ लाजवाब था. और अब जब फिल्म के सीक्वल का ऐलान हुआ है तो फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है.