नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए एक मिसाल हैं. अपने 10 साल से ज्यादा के करियर में दीपिका ने कई अप एंड डाउन्स देखें हैं. निजी
जिंदगी से लेकर अपने प्रोफेशन तक दीपिका का कई विवादों से नाता रहा. लेकिन हर एक विवाद की खास बात ये रही कई दीपिका ने किसी भी विवाद
को खुद पर हावी नहीं होने दिया और बड़ी ही समझदारी और संयम के साथ इन विवादों से लोहा लिया और पार भी पाया.


बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सक्सेसफुल सफर तय करने वाली दीपिका के पास वो सब है जिसकी न जाने कितने लोग कल्पना करते हैं, लेकिन ये
सब इतना आसान भी नहीं है. आज दीपिका अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम आपको दीपिका पादुकोण के कुछ ऐसे विवादों के
बारे में बता रहे हैं जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी.

क्लीवेज विवाद

साल 2014 में लीडिंग अखबार की वेबसाइट पर दीपिका पादुकोण के क्लीवेज को लेकर खबर की गई. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर दीपिका ने अपना विरोध जताया. अपने इस बोल्ड स्टेप के लिए पूरे बॉलीवुड से दीपिका पादुकोण को सपोर्ट मिला और फिल्म बिरादरी ने उन्हें खुलकर सपोर्ट किया. दीपिका ने खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, कथित तौर पर देश की लीडिंग अखबार है! क्या ये खबर है?.



दीपिका ने इसके बाद और ट्वीट किया, हां मैं महिला हूं, मेरे पास ब्रेस्ट है और क्लीवेज भी, क्या इससे आपको कोई दिक्कत है?. इसके बाद एक और ट्वीट में दीपिका ने लिखा कि यदि आप किसी महिला की इज्जत नहीं करना जानते तो आपको महिला सशक्तिकरण की बात नहीं करनी चाहिए.

प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप

दीपिका पादुकोण अपने रिलेशनशिप्स को लेकर हमेशा से काफी बोल्ड रही हैं. रणबीर कपूर के साथ अपने अफेयर और ब्रेकअप की दोनों को ही दीपिका ने खुलेतौर पर अपनाया था. अपने ब्रेकअप पर बात करते हुए एक बार दीपिका ने कहा था, ''पहली बार उसने धोखा दिया तो मुझे लगा शायद मुझमें कोई कमी है या फिर इस रिश्ते में, लेकिन जब कोई शख्स धोखा देने के आदत बना लेता है तो समझ में आता है कि प्रॉब्लम मेरे साथ नहीं बल्कि उसके साथ है. मैं पागल थी जो उसके कहने और माफी मांगने पर मैंने उसे दूसरा मौका दिया. जबकि मेरे आसपास का हर शख्स मुझे इसके लिए आगाह कर रहा था.'' जिस वक्त ये बयान आया था उस वक्त कहा जा रहा था कि दीपिका ने ये बयान रणबीर कपूर को लेकर दिया है, हालांकि बाद में दीपिका ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इस पर सफाई भी दी थी.



इसके बाद दीपिका का नाम सिद्धार्थ माल्या से भी जुड़ा हालांकि इस बार दीपिक पादुकोण ने इस रिश्ते को लेकर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा लेकिन एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ माल्या ने इस बात पर मुहर लगाई थी, उन्होंने कहा, हम साथ थे लेकिन अब हम अलग हो चुके हैं और दोनों ही अपनी लाइफ में खुश हैं. इसके बाद दीपिका को मिला रणवीर सिंह का साथ, दोनों ने कभी अपने रिश्ते की बात स्वीकार तो नहीं की लेकिन वक्त पर वक्त पर ऐसी खबरें आती ही रहती हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द सगाई भी कर सकते हैं.

डिप्रेशन

दीपिका पादुकोण उन गिनीचुनी एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने अपनी कमजोरियों के बारे में बात करती नजर आती हैं. दीपिका ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने इसके खिलाफ जंग लड़ी और खुद को उभारा. दीपिका ने बताया कि  वो किस कदर डिप्रेशन का शिकार हो गईं थी और किस तरह उन्होंने अपने जीवन के इस कठिन पड़ाव को पार किया.



दीपिका ने न सिर्फ अपनी इस समस्या को लोगों के सामने रखा बल्कि लोगों को इंस्पायर करने और डिप्रेशन के शिकाल लोगों के लिए एक 'लिव लव लाइफ' की नींव भी रखी. इस फाउंडेशन के जरिए दीपिका उन लोगों की मदद करते हैं जो इस गंभीर समस्या का शिकार हैं.

फिल्मों को लेकर बवाल

इन दिनों दीपिका पादुकोण की स्टारर फिल्म पद्मावती को लेकर खूब बवाल मचा है. फिल्म के किरदार और कहानी को लेकर मचे बवाल को लेकर दीपिका एक ओर परेशान भी हैं लेकिन हर बार दीपिका ने इसे बखूबी हैंडल किया है. इससे पहले दीपिका 2013 में आई फिल्म राम लीला को लेकर भी विवादों में घिर गई थी. फिल्म के नाम को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि दीपिका के गिरफ्तार होने तक की नौबत आ गई थी. फिल्म के नाम को लेकर जालंधर में दीपिका के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और उन पर हिंदू देवीदेवताओं के नाम का गलत प्रकार ये प्रयोग करने का आरोप लगा था. हालांकि इतने बवाल के बाद भी फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया.



इसके बाद 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी को लेकर भी दीपिका विवादों में थी, क्योंकि मराठाओं को कहना था कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. हालांकि बाद में इसे सुलझा लिया गया और फिल्म रिलीज हुई. अब ताजा विवाद फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा है. इस बार ये विवाद इतना बढ़ गया कि दीपिका को जान से मारने की धमकी तक दे दी गई. हालांकि अभी तक न तो ये विवाद ही सुलझा है और न ही फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हट सकी है.