नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके लिए फिल्म की पूरी टीम जम्मू कश्मीर में हैं. यहां एक रोमांटिक गाने की शूटिंग की गई है. इसके बाद एडवेंचर के शौकीन सलमान खान पहाड़ियों पर बाइक लेकर निकले और बैकसीट पर जैकलीन भी उनके साथ नजर आईं. सलमान और जैकलीन का बुलेट वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


सलमान खान ने एलओसी करगिल में बाइक चलाई और वे बाइक चलाते हुए जबरदस्त लग रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि हैलमेट के साथ सलमान खान ने सफेद रंग की टी-शर्ट और काले रंग की जीन्स पहनी हुई है. इसके साथ ही जैकलीन की बात करें तो वो बैकसीट पर बैठकर इस राइड का मस्ती भरे अंदाज में लुत्फ उठा रही है. सलमान खान संग बैकसीट पर बैठकर राइड लेने की खुशी जैकलीन के चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं.





इस वीडियो में लद्दाख की हसीन वादियां नजर आ रही हैं, और सलमान बुलेट पर बहुत ही कूल लग रहे हैं. बता दें कि जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तभी से आए दिन सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में सलमान की तस्वीरें सामने आईं थीं जिसमें वो जीप चलते नजर आ रहे थे. जीप चलाते समय सलमान खान की सुरक्षा में कमांडो भी तैनात किए गए थे, साथ ही बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ ही थे.





हाल ही में सलमान खान और जैकलीन की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थीं. तस्वीर में देखा जा रहा था कि जहां जैकलीन सोनमर्ग में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से कपड़ों में लिपटी नजर आ रही थीं और फिर भी कांप रही थीं, वहीं सलमान खान माचो लुक में नजर आ रहे थे. 'किक' की सफलता के बाद सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीज की ब्लॉकबस्टर जोड़ी दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ नजर आने वाली है.








फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं. 'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि सलमान खान ने इस दौरान जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की है.