नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और आनंद आहूजा की रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान ने भी शिरकत की. इस दौरान दोनों खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल, फैंस इन दोनों को एक साथ एक फ्रेम में देखने का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. कुछ ऐसा ही खूबसूरत नजारा सोनम और आनंद के वेडिंग रिसेप्शन में कैमरे में कैद किया गया. वीडियो इतना दिलचस्प है कि इसमें सलमान खान अपनी फिल्म का गाना 'आज की पार्टी मेरी तरफ से...' गाते नजर आ रहे हैं.

जहां सलमान खान गाना गा रहे हैं, वहीं शाहरुख खान उनके साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो में सलमान खान और शाहरुख खान के साथ अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं. बेटी की शादी की खुशी में रिसेप्शन पार्टी में सबसे ज्यादा डांस किया अनिल कपूर ने. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अनिल कपूर ने अपना ब्लेजर भी उतार दिया और जम कर डांस कर रहे हैं.

इसके साथ ही आपके बता दें कि इस रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से साथ पहुंचे थे. बात करें सलमान खान की तो वो सोनम की रिसेप्शन में कैटरीना कैफ के साथ शिरकत करते नजर आए. रिसेप्शन में पूरे परिवार समेत बॉलीवुड सितारों ने जमकर मस्ती की.

अपनी शादी में सोनम कपूर ने भारी गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहना. सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी.

अपनी शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे.

सोनम के पिता और अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर और उनके भाई हर्षवर्धन शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे थे, जबकि भाई-बहनों में इस खास दिन जाह्नवी, खुशी, अंशुला, शनाया और अर्जुन पारंपरिक पोशाक में नजर आए. इस खास मौके पर परिवार के सदस्य बोनी कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर भी मौजूद रहे.