Mother India Fame Sajid Khan Career: मशहूर दिग्गज एक्टर साजिद खान (Sajid Khan) के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वह पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे. साजिद खान ने साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' में यंग बिरजू का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी. इसके बाद साजिद खान ने विदेशों में अपने हुनर का जमकर बिखेरा था.


गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे साजिद खान
साजिद खान पिछले कई सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे. इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि उनकी मौत 22 दिसंबर को ही हो गई थी, लेकिन उनके निधन की खबर 27 दिसंबर को फैली. उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सास ली. साजिद खान अपने आखिरी पलों में दूसरी पत्नी के साथ केरल में रह रहे थे. राजकुमार पितांबर राणा और सुनीता पितांबर ने साजिद खान को गोद लिया था और उनकी मशहूर फिल्ममेकर महबूब खान ने उनकी परवरिश की थी.




ग्लोबल स्टार बन गए थे साजिद खान 
'मदर इंडिया' की सक्सेस के बाद साजिद खान ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन 60 और 70 के दशक में वह नॉर्थ अमेरिका और फिलीपींस में काफी मशहूर हो गए थे. उन्हें जॉन बेरी की 'माया' फिल्म से ग्लोबल लेवल पर स्टारडम मिला था. इसमें उन्होंने Jay North के साथ स्क्रीन शेयर किया था.  साल 1966 में रिलीज हुई 'माया' में साजिद खान अपनी दमदार अदाकारी की वजह से दुनियाभर में छा गए थे. 'माया' की पॉपुलैरिटी के बाद फिल्म पर उसी नाम से एक टीवी सीरीज भी बनी थी.


फिलीपींस फिल्म इंडस्ट्री में खूब कमाया था नाम
इसके अलावा साजिद खान (Sajid Khan) अमेरिकन टीवी शो 'द बिग वैली' (The Big Valley) और म्यूजिक शो 'इट्स हैपनिंग' (It's Happening) में बतौर गेस्ट नजर आए थे. वह फिलीपींस फिल्म इडंस्ट्री में एक बड़ा नाम थे. उन्होंने Nora Aunor के साथ 'द सिंगिंग फिलिपिना' (The Singing Filipina), 'माय फनी गर्ल' (My Funny Girl), 'द प्रिंस एंड आई' (The Prince and I) जैसे फिलीपींस फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.


यह भी पढ़ें- OTT Highest Piad Actor: ये है ओटीटी के सबसे महंगा एक्टर, एक वेब सीरीज के लिए वसूलते हैं इतनी मोटी रकम