Saif Ali Khan Scolded Jeh: सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ न्यू ईयर वेकेशन पर गए थे. अब कपल बच्चों संग वेकेशन से लौट आया है और इस दौरान एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुआ है. एयरपोर्ट से घर जाने के लिए सैफ अली खान को छोटे बेटे जेह को जोरों की फटकार लगाते देखा गया जिसके बाद छोटे नवाब कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे.


दरअसल एयरपोर्ट से घर जाते हुए सैफ अली खान फैमिली संग अपनी गाड़ी में बैठे. उनके साथ फ्रंट सीट पर उनके बड़े बेटे तैमूर बैठे जिसके बाद छोटे बेटे जेह भी बड़े भाई के साथ आगे की सीट पर बैठने की जिद करने लगे. ऐसे में सैफ अली खान ने जेह को समझाने की कोशिश की जिसके बाद करीना उन्हें लेकर बैक सीट पर बैठ गईं. 






फ्रंट सीट न मिलने पर रोने लगे जेह!
फ्रंट सीट न मिलने और पापा सैफ से डांट खाने के बाद तो जेह की आंखों से आंसू निकल आए और वो रोते हुए पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए. उनके रोने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने स्विट्जरलैंड गए थे. विदेश के लिए उड़ान भरने के दौरान करीना से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने वेकेशन प्लेस का हिंट भी दिया था.



न्यू ईयर वेकेशन पर स्विट्जरलैंड गए थे सैफ-करीना
करीना कपूर खान ने स्विट्जरलैंड के लिए फ्लाइट में बैठने के दौरान जेह की बेहद क्यूट फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में जेह विंडो सीट पर बैठे आसमान की तरफ इशारा करते दिखाई दे रहे थे. इस तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा था- 'बेबी इन द एल्प्स.' इसके अलावा करीना ने स्विट्जरलैंड फ्लैग इमोजी भी ऐड किया था.


ये भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं इलियाना डिक्रूज, बॉयफ्रेंड माइकल को लेकर कही ये बात