Penchan Kaun? पिछले 3 दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज करता आ रहा है ये बच्चा आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. आज की तारीख में इस बच्चे की गिनती भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में होती है. बडे़ से बड़ा डायरेक्टर इस बच्चे को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बेताब रहता है.
फिल्म के पोस्टर चिपकाते-चिपकाते करोडों का मालिक बन गया ये बच्चाबतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले इस बच्चे ने बिना किसी गॉड फादर के अपनी कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हांलाकि, यहां तक पहुंचा इतना आसान नहीं था. अपने करियर के शुरुआती दौर में यह बच्चा ऑटो पर पोस्टर्स चिपकाया करता था....
अपनी हर फिल्म में जी-जान से मेहनत करने वाले इस बच्चे को इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. अब तो आप पहचान ही गए होंगे कि हम किसी बात कर रहे हैं. ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सभी के चहेते आमिर खान हैं.
साल 1998 में आई फिल्म 'यादों की बारात' से आमिर खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए सुपरस्टार ने कड़ी मेहनत की थी. वे ऑटो के पीछे अपनी फिल्म के पोस्टर्स चिपकाया कर फिल्म का प्रमोशन किया करते थे. वहीं आज उनकी सारी फिल्में 100 से ज्यादा की कमाई करती हैं. बता दें कि आमिर खान बॉलीवुड के ऐसे पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म गजनी ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
आमिर खान नेटवर्थवहीं आमिर के नेटवर्थ की बात करें तो आज की तारीख में वह करोड़ी रुपये के मालिक हैं. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की कुल संपत्ती 1862 करोड़ रुपये हैं. वहीं आमिर खान अपनी एक फिल्म के लिए 85 से 100 करोड़ रुपये वसूलते हैं. इतना ही नहीं इसके साथ वह फिल्म के प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा लेते हैं.
इसके अलावा आमिर एडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास मर्सिडीज बेंज, रोल्स रॉयज और फोर्ड जैसी कई मंहगी कार्स से कलेक्शन हैं. वहीं मुंबई में आमिर का एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उन्होंने हिल स्टेशन पंचगनी में भी एक खूबसूरत बंगला खरीदा है, जो 7 करोड़ रुपये का है.
ये भी पढ़ें: Sunflower Season 2: जल्द आ रहा है सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज Sunflower का दूसरा सीजन, अब होगा असली कातिल का खुलासा