Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला मामले में हर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस की गिरफ्त में है. इस बीच लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. ये मेडिकल रिपोर्ट एबीपी न्यूज के हाथ लगी है.
एक्सपर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के लिए राहत का सबब बन सकती है. रिपोर्ट के हिसाब से अगर देखा जाए तो इस मामले में आरोपी पर हत्या की कोशिश यानी कि बीएनएस की धारा 109 नहीं लगाई जा सकती.
सैफ अली खान को कहां आई कितनी गहरी चोट?मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान को हमले में 5 जगह चोटें आई हैं. उनकी पीठ पर बाईं तरफ 0.5-1 सेमी. की चोट आई है. बाईं कलाई पर 5 से 10 सेमी. की चोट थी. मेडिकल रिपोर्ट में एक्टर की गर्दन पर दाईं ओर 10-15 सेमी. और सैफ के दाएं कंधे 3-5 सेमी. की चोट दिखाई गई है. इसके अलावा सैफ की कोहनी पर 5 सेमी. की चोट बताई गई है.
मेडिकल रिपोर्ट में दर्ज इस फैमिली फ्रेंड का नामहमले वाली रात सैफ अली खान को उनके दोस्त अफसर जैदी ही लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उन्होंने एक्टर को सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर अस्पताल में भर्ती कराया था. एबीपी न्यूज से फोन पर बात करते हुए अफसर जैदी ने बताया कि सैफ पहले एडमिट हो गए थे. जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने हॉस्पिटल पहुंचकर फॉर्मैलिटी पूरी की. लीलावती अस्पताल से सैफ अली खान की जो मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को भेजी गई है उसमें फैमली फ्रेंड के कॉलम में अफसर जैदी का ही नाम और नंबर लिखा हुआ है.
आरोपी के पिता बोले- 'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है'आईएएनएस के मुताबिक सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के पिता ने कहा-'सीसीटीवी में जो दिख रहा है, उसके मुताबिक मेरा बेटा कभी अपने बाल लंबे नहीं रखता. मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वो बांग्लादेश छोड़कर भारत आए थे और इसका एक ही कारण था कि बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति थी. वो वहां काम कर रहा था जहां उन्हें वेतन मिलता था और उनके नियोक्ता ने उन्हें सम्मानित भी किया था.'
ये भी पढ़ें: फिर मुश्किल में फंसीं कंगना रनौत, कॉपीराइट के मामले में 'इमरजेंसी' पर दर्ज हुआ मुकदमा