Anuja Nominated For Oscar 2025: ऑस्कर्स को लेकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर आई है. ऑस्कर 2025 की दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व फिल्म 'अनुजा' करेगी. गुनीत मोंगा और प्रिंयका चोपड़ा की अगुवाई मे बनी फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नामांकन मिला है.
180 फिल्मों के बीच हुआ मुकाबला
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए गुरुवार को ऐलान कर दिया गया. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अलग-अलग देशों की 180 फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला था. इनमें से महज पांच फिल्में ही फाइनल राउंड में जगह बना पाई हैं.
तीसरी बार ऑस्कर तक पहुंचीं गुनीत
ट्रॉफी की रेस में पहुंची इन पांच फिल्मों में भारतीय फिल्म ‘अनुजा’ के साथ ‘एलियन’, ‘रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘अ मैन हू वुड नॉट रीमेन साइलेंट’ को शामिल किया गया है. खास बात ये गुनीत मोंगा के लिए ऑस्कर में ये तीसरी बार नॉमिनेशन है.
गुनीत मोंगा इससे पहले ‘द एलिफेंट व्हिस्परर' से भी जुडी रही हैं, इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा को ऑस्कर के प्लेटफॉर्म पर बड़ी पहचान दिलाई थी. अब ‘अनुजा’ इस प्लेटफॉर्म पर क्या कमाल दिखाएगी. इसके लिए अभी इंतजार करना होगा.
प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट कर जाहिर की खुशी
प्रियंका चोपड़ा ने भी इंस्टा पर पोस्ट कर फिल्म के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए थैंक्यू बोलते हुए लिखा है- 'इनक्रेडिबल'. इस पोस्ट पर उन्होंने फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस सजदा पठान और अनन्या शानबाग की एक्टिंग की भी तारीफ की है.
कौन होस्ट करेगा ऑस्कर 2025?
ऑस्कर 2025 को कॉनन ओ ब्रायन होस्ट करेंगे. कॉनन ओ ब्रायन के लिए ऑस्कर के मंच पर ये पहला मौका होगा. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 2 मार्च को लॉस एंजेल्स के डॉल्बे थिएटर में किया जाएगा. बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो एक्ट्रेस इन दिनों मुंबई में हैं. हाल ही में हैदराबाद के फेमस बालाजी मंदिर में भी पहुंची थी. जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थी.
ये भी पढ़ें -'पिक्चर में मत आना यार, कुछ और करो...' शाहिद कपूर ने बच्चों के फ्यूचर पर कही ये बात