मुंबई: सैफ अली खान ने आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' को देखने के बाद इसे खूब सराहा है. सैफ ने आमिर को एक अद्भुत अभिनेता बताया. पीवीआर सिनेमा में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए सैफ ने कहा, "यह बेहद अच्छी फिल्म है. मैंने अब तक जितनी भी बेहतरीन फिल्में देखी हैं, यह उनमें से एक है."


सैफ ने कहा, "आमिर एक अद्भुत कलाकार हैं. क्या शानदार पसंद है. मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए." आपको बता दें, सैफ और करीना कपूर के घर उनके बेटे का जन्म हुआ है और दोनों कलाकारों ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है.


सैफ ने कहा कि करीना अब घर पर हैं. उन्होंने करीना द्वारा इस फिल्म को देखे जाने के बारे में कहा, "वह पीवीआर नहीं आईं. मैं अपने ड्राइवर और दोस्त जय के साथ फिल्म देखने आया. हम सबको यह पसंद आई."


सैफ अभी अपने बेटे के जन्म के बाद छुट्टियां मना रहे हैं. वह जनवरी के मध्य में राजा कृष्ण मेनन की फिल्म 'शेफ' की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे.