नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कंट्रोवर्सियल फिल्म हरामखोर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखा है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शादीशुदा टीचर (नवाजुद्दीन) को क्लास की स्टुडेंट (श्वेता त्रिपाठी) से प्यार हो जाता है.


ऐसी स्टोरी की वजह से पहले  'हरामखोर' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाणित करने से मना कर दिया था. अब इस फिल्म को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) ने पास कर दिया है. यहां देखें ट्रेलर



खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 16 दिनों में पूरी कर ली गई थी. इसकी शूटिंग गुजरात के एक गांव में हुई है. इस फिल्म से श्लोक शर्मा बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे हैं.


फिल्म का निर्माण अनुराग कश्यप, फिरोज आलमीर, अचिन जैन और गुनीत मोंगा ने संयुक्त रूप से किया है. कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्ट में गुनीत ने कहा, "मैं आज बहुत खुश हूं, क्योंकि हमने पिछले छह माह से चल रहा केस जीत लिया है और हमें यू/ए प्रमाणपत्र मिल गया है."


फिल्म को विभिन्न फिल्मोत्सवों में दर्शाया जा चुका है. इसने 13वें 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस' (आईएफएफएलए) और 17वें जियो मामी मुंबई फिल्मोत्सव में पुरस्कार भी जीता.


यह 13 जनवरी 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.