Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक के बाद फैंस टेंशन में आ गए हैं. सैफ अली खान पर आधी रात को उनके घर पर हमला हुआ. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अज्ञात शख्स बगल वाली बिल्डिंग सैफ की बिल्डिंग में कूदकर घुसा था. अज्ञात शख्स सैफ अली खान के बच्चों के कमरे में घुसा था. इसके बाद सैफ अली खान उस हमलावर से सीधे भिड़ गए.
मुंबई पुलिस ने 15 टीमों का गठन किया है. पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक शख्स घुसा. कथित तौर पर उनके घर में चोरी की मंशा से आए आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला किया. पुलिस का कहना है कि हमलावर हाउल हेल्प के कमरे के जरिए ही सैफ के घर में घुसा. इसके बाद वो बच्चों के कमरे में भी घुसा. रिपोर्ट्स हैं कि ये घटना सैफ अली खान के बच्चे जेह और तैमूर के कमरे की है.
जब हाउस हेल्प को पता चला तो उसने हमलावर को रोका. आवाज सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आए. इसके बाद अज्ञात शख्स और सैफ के बीच में हाथापाई हुई.
बता दें कि सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. उन पर 6 बार चाकू घोंपा गया है. अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा. उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया. उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा फंस गया था, जिसकी वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी. अब सैफ अली खान की हालत ठीक है. डॉक्टर की इजाजत के बाद सैफ अली खान अपना बयान दर्ज करेंगे.
करीना कपूर का रिएक्शन
मामले को लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. करीना कपूर की टीम ने कहा- घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई. सैफ को चोट लगी और वो अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं. हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें.
बता दें कि सैफ अली खान की टीम ने बताया कि सैफ पर हुए हमले के दौरान करीना कपूर घर पर ही थीं. इसके अलावा करीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसमें वो गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती दिख रही हैं. ये फोटो सैफ पर अटैक से पहले की है.
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attacked: जूनियर एनटीआर से लेकर पूजा भट्ट तक, तमाम सेलेब्स ने की सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा