Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर में ही चोर ने घुसकर हमला कर दिया था. एक्टर को कई गंभीर चोटें आई थीं और उनकी मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी भी हुई. हालांकि एक्टर अब खतरे से बाहर हैं लेकिन इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है. सबसे बड़ा सवाल तो ये ही है एक अटैकर ने घर में आठ लोगों के रहते हुए हमला कैसे कर दिया? 

करीना के घर में हुए कांड का सचबता दें कि पहले पुलिस के शक की सुई घर की हाउस हेल्प एलियामा फिलिप पर टिकी हुई थी. कहा जा रहा था कि सैफ के घर में घुसने वाला इस हाउस हेल्प का जानकार हो सकता है. पुलिस इस थ्योरी से जांच आगे बढ़ा रही थी. हालांकि बाद में पता चला की सैफ और करीना की स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप ने ही एक्टर पर हुए हमले की एफआईआर दर्ज कराई है. सैफ-करीना के घर एलियाना फिलिप पिछले चार साल से काम कर रही है. एलियामा ने अपने बयान में उस पूरी रात का सच बयां किया है. चलिए जानते हैं एफआईआर में क्या अहम बाते सामने आई.

  • सैफ अली खान के सबसे छोटे बेटे जहांगीर (4 वर्ष) 11 बजे खाना खाने के बाद सो गए थ. इसके बाद घर के बाकी के सभी कर्मचारी भी सोने चले गए.
  • रात 2 बजे मेरी अचानक नींद खुली तो देखा बाथरूम का दरवाजा खुला था. पहले लगा करीना मैडम होंगी तभी एक शख्स दिखा. वह जेह बाबा के बेड की ओर बढ़ रहा था. मुझे देखकर हमलावर ने कोई आवाज नहीं करने का इशारा किया.
  • उसके बाएं हाथ में डंडा था और दाहिने हाथ में चाकू जैसा कुछ था.  मैंने जेह बाबा को बचाने की कोशिश की. तो  शख्स ने मुझ पर हमला कर दिया. मेरे दोनों हाथों में घाव हो गए. मैंने उससे पूछा तुम्हे क्या चाहिए तो  एक करोड़ रुपये मांगे
  • शो सुनकर सैफ सर भी आ गए. और फिर शख्स और सैफ सर के बीच हाथापाई शुरू हो गई और उसने सर पर चाकू से वार किए. तब तक करीना मैम भी आ चुकी थी.
  • इसके बाद किसी तरह सभी कमरे से भागने में कामयाब रहे और दरवाजे को बंद कर लिया. शोर सुनकर घर के बाकी कर्मचारी भी जाग चुके थे.
  • इसके बाद हमलावर घर से भाग गया था.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूरबता दें कि आरोपी का सीसीटीवी में चेहरा दिख चुका है लेकिन वो अभी भी खुला घूम रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए खूब जद्दोजहद कर रही है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. इस बीच पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है. हालांकि वो आरोपी नहीं है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: क्या पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी? पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया