Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर कोशिश कर रही है. पुलिस की 20 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने क्लियर किया है कि संदिग्ध सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी नहीं है. फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.
मुखबिर से ले रही पुलिस मददबता दें कि सैफ पर हमला करने वाले आरोपी को खुला घूमते हुए 32 घंटों से ज्यादा हो गए हैं लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं लेकिन पता नहीं आरोपी कहां पाताल में जाकर छिप गया है कि उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों की मदद भी ली है.
सीसीटीवी में चेहरा आया था नजरसैफ अली खान पर हुए हमले मामले में जुटी पुलिस ने एक्टर की इमारत में लगे सीसीटीवी भी खंगाले थे जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद थी. पुलिस इस तस्वीर के आधार पर उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड भी तलाश रही है. अभी तक की जानकारी में पता चला है कि आरोपी प्रोफेशनल होम ब्रेकर है और पहले भी कई चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है.
कैसी है सैफ की हालत? इन सबके बीच सैफ की हालत की बात करें तो ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया था. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं डॉक्टर ने कहा है कि एक्टर अब पहले से बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि वे खतरे के बाहर हैं और उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.