Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने कहा है कि चोरी के इरादे से ही हमलावर अभिनेता के घर में घुसा था. वहीं घटना को 24 घंटे हो चुके हैं और अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले का पूरा सच भी अभी सामने नहीं आ पाया है. इस हमले की जो कहानी बताई जा रही है क्या वाकई ऐसा हुआ है या  कुछ और. फिलहाल कई सवाल खड़े हैं.

पुलिस कर रही दो मजदूरों से पूछताछबता दें कि पुलिस सैफ के घर में फ्लोरिंग का काम करने आए दो मजदूरों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस को ये भी शक है कि सैफ के घर में जो घुसा था उसे ब्लिडिंग के हर एरिया के बारे में सारी जानकारी थी. इसी वजह से उनसे 12वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट का इस्तेमाल किया और एक्टर के घर के अंदर दाखिल हुआ. यहां उसने अभिनेता पर हमला किया.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें गठितइस पूरे घटनाक्रम में हैरानी की बात ये है कि सैफ के घर में घुसने वाला चोर सीसीटीवी में नजर आ चुका है लेकिन वो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें गठित की हैं और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.आरोपी को जल्द से जल्द धर दोबचने के लिए ये टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं.

 

हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ली जा रहीवहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुटेज और अन्य सुरागों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने ये भी बताया कि जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि हमलावर ने भागने से पहले  कपड़े बदले होंगे. पुलिस ने हाउस हेल्प एलियामा फिलिप, बाकी के स्टाफ, इमारत के गार्ड के बयान दर्ज किए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की है. पुलिस ने कहा, ‘‘ 20 टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जांच दल हमलावर को पकड़ने के लिए मुखबिरों की मदद ले रहे हैं. 

कैसी है सैफ की हालत?इन सबके बीच लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट दिया है. डॉक्टर्स के मुताबिक एक्टर की रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का पीस निकाला गया है, सैफ अब पूरी तरह ठीक हैं और होश में हैं. डॉक्टर्स ने कहा उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें:-Game Changer Box Office Collection Day 7: महज एक हफ्ते में ही ‘गेम चेंजर’ का हुआ बंटाधार, 7वें दिन अब तक का सबसे कम किया कारोबार, बजट निकालना मुश्किल