Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस ने रविवार को आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर चोरी करने के इरादे से सैफ के घर में घुसा था जहां पर उसकी एक्टर से हाथापाई हुई थी और उसने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया था. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया और अब उसने पुलिस स्टेटमेंट कई राज खोल दिए हैं.
कुश्ती प्लेयर था हमलावरसैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद बेरोजगारी चलते भारत आया था लेकिन यहां भी ढंग का काम नहीं मिला. आरोपी बांग्लादेश में स्पोर्ट्स खेलता था, वो कुश्ती का खिलाड़ी था. कम वेट केटेगरी में कुश्ती खेलता था. ज़िला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में कुश्ती खेलता था. कुश्ती खिलाड़ी होने की वजह से सैफ़ अली ख़ान के भारी शरीर पर भारी पड़ा.
ऐसे की प्लानिंग
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिनों पहले ही बांद्रा के एक होटल में काम करना शुरू किया था. शिफ्ट खत्म होने के बाद देर रात वो इस इलाके में पैदल चलता था. ऐसे ही वारदात की रात सैफ के घर के पास पहुंचा. इमारत के पीछे की ओर कोई गार्ड और सीसीटीवी नहीं है, ये देखने के बाद वो सैफ के घर में दाखिल हुआ.
पार्किंग एरिया के रास्ते ये सीढ़ियों के फायर एग्जिट के पास पहुंचा और 11वीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा. वहां पहुंचने के बाद इसे डक्ट एरिया में जाने का रास्ता मिला और इसमें घुसने के बाद ये सीधे सैफ अली खान के घर में बने बाथरुम के अंदर निकला. आरोपी ने कहा कि वो चोरी के इरादे से ही वहां गया था. जब घर में अफरा तफरी मची तब अपने बचाव के लिए उसने सैफ पर हमला किया.
नहीं जानता था सैफ को
पुलिस अधिकारी को आरोपी ने बताया कि टेलीविजन पर प्रसारित खबरों और सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी पोस्ट देखने के बाद ही उसे पता चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें: Griha lakshmi Review: नौकरानी से ड्रग्स की दुनिया की रानी बनी हिना खान, ये सीरीज देखनी बनती है