Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. 16 जनवरी को उनके घर एक चोर घुस आया था जिससे हाथापाई में सैफ को काफी चोट लगी थी. चोर ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया था. अब सैफ की सेहत में सुधार है और उनके हेल्थ अपडेट भी सामने आया है. सैफ को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

Continues below advertisement

रिपोर्ट्स की माने तो सैफ अली खान को आज शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज कर सकते हैं. सैफ को इतनी गंभीर चोट लगने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे. अब उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है जिसके बाद से सभी ने चैन की सांस ली है.

ऐसी है सैफ की तबीयतसैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने मीडिया से बात करते हुए एक्टर की तबीयत के बारे में जानकारी दी है. सोहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हम खुश हैं कि सैफ अच्छे से रिकवर कर रहे हैं और इसके लिए हम शुक्रगुजार भी हैं. उनकी हालत और खराब नहीं हुई है. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

Continues below advertisement

करीना ने शेयर किया था पोस्ट

सोशल मीडिया पर करीना कपूर ने भी पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं. सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को आगे न बढ़ाएं और ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं है.

बता दें चोर ने सैफ पर 6 बार हमला किया था. सैफ की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई है. उनकी रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मां और बहन के साथ हाथ में ट्रॉफी लिए करण वीर मेहरा ने शेयर किया पहला पोस्ट, लिखा- 'जनता का लाडला जीत गया'