Angelina Idnani Played Saif Ali Khan And Rani Mukerji Daughter Role In Ta Ra Rum Pum: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म ता रा रम पम (Ta Ra Rum Pum Movie Release Date) साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. इस फिल्म में रानी और सैफ (Rani and Saif) के बच्चों की भूमिका में नजर आए थे अली हाजी (Ali Haji) और एंजेलिना इदनानी (Angelina Idnani).  इस फिल्म में सैफ की बेटी (Saif Ali Khan Daughter) का नाम होता है प्रिंसेस. रानी और सैफ (Rani And Saif Movie) की ये फिल्म 14 साल पहले रिलीज हुई थी अब फिल्म में उनकी बेटी बनी एंजेलिना (Angelina Idnani) बड़ी हो चुकी है.


ऐसे में उनकी लेटेस्ट फोटो (Angelina Idnani Latest Photo) को देख फैंस के लिए यकीन कर पाना आसान नहीं हो रहा है कि ये वही बच्ची है.एंजेलिना इदनानी (Angelina Idnani Viral Photo) की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख लोग फैरान होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बहुत कम लोग ही इस बारे में जानते होंगे कि 500 लड़कियों ने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन एंजेलिना (Angelina Idnani) इसके लिए सेलेक्ट हुई थीं. एंजेलिना इदनानी (Angelina Idnani Latest Photo) की जो लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वो वन शोल्डर  ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं.






 


इस फोटो को एंजेलिना (Angelina Idnani Fan Page) के फैन पेज पर शेयर किया गया है. फोटो में एंजेलिना काफी ग्लैमरस और सिजलिंग दिखाई दे रही हैं. जिस तरह से फोटो में मोहतरमा पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उसे देख फैंस उनके कायल होते हुए नजर आ रहे हैं. एंजेलिना इदनानी Angelina Idnani Photo) की इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- बहतु बड़ी हो गई हो. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत. ता रा रम पम (Ta Ra Rum Pum) में लोगों ने एंजेलिना की एक्टिंग को खूब पसंद किया था. हालांकि उसके बाद वो किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं.


ये भी पढ़ें:- Sapna Choudhary Debut: सपना चौधरी ने इस सॉन्ग पर किया था डांस डेब्यू, आज भी देसी क्वीन के दिल के करीब है ये गाना!


ये भी पढ़ें:- Samantha Ruth Prabhu: जब Naga Chaitanya से अलग हो चुकीं सामंथा से ट्रोलर ने पूछा प्रेग्नेंसी पर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI