नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क का ट्रेलर कल रिलीज कर दिया गया . फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया और यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में जाह्नवी और ईशान खट्टर की कैमेस्ट्री की तारीफ भी खूब हो रही हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी की फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे 14 मिलियन यानी एक करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.


फिल्म का ट्रेलर सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि गूगल पर भी दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. जहां कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आया तो वहीं, कुछ को ये कुछ खास पसंद नहीं आया.


आप भी देखें ट्रेलर 

फिल्म का ट्रेलर तो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहा है. 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का आधिकारिक हिंदी रिमेक है. हालांकि फिल्म की पृष्ठभूमि को अब मराठी से बदलकर राजस्थानी कर दिया गया है. फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी है. जिसमें जाह्नवी और ईशान को प्यार हो जाता है जो इन दोनों के परिवारों को पसंद नहीं आता. खासतौर पर जाह्नवी के बाहुबली पिता को इनका प्यार रास नहीं आता और दोनों घर से भाग जाते हैं. फिल्म की कहानी इसी के ईर्द-गिर्द घूमती है.



ट्रेलर लॉन्च पर नरवस थीं जाह्नवी

ट्रेलर लॉन्च के दौरान जाह्नवी ने बताया कि अपनी जिंदगी के इस बेहद खास अवसर पर उन्होंने कहा कि वो नरवस हैं,एक्साइटेड हैं और खुश हैं क्योंकि उनका परिवार इस समय उनके साथ है.उन्होंने कहा कि वो नरवस भी हैं क्योंकि ये उनकी जिंदगी और करियर का एक बेहद अहम दिन है.

मराठी फिल्म सैराट से तुलना किए जाने को लेकर जाह्नवी ने कहा, 'जब मैंने पहली बार फिल्म सैराट देखी तो मेरे दिल में खयाल आया था कि काश मेरी पहली फिल्म भी कुछ इसी तरह की हो पाती. लेकिन मैं ये जानती हूं कि सैराट में रिंकू ने जो किया वो मैं कभी नहीं कर पाउंगी.' वहीं, अपने किरदार को लेकर ईशान ने कहा कि वो फिल्म के कैरेक्टर लेकर काफी उत्साहित थे. साथ ही ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काफी नरवस भी हैं.