Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की, जिनकी शादी से लेकर तलाक तक ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. जी हां, सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी. शादी के समय सैफ की उम्र जहां 21 साल की थी. वहीं अमृता सिंह 33 साल की थीं. आपको बता दें कि शादी के समय सैफ जहां बॉलीवुड में फिल्में पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. वहीं, अमृता सिंह इंडस्ट्री में स्थापित नाम थीं. सैफ-अमृता की शादी से इन्हें दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी हुए.
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: सिर्फ आपसी-मनमुटाव ही नहीं, यह भी थी Saif Ali Khan और Amrita Singh के बीच तलाक की एक बड़ी वजह!
ABP Live | 29 Nov 2021 10:49 AM (IST)
Why Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorced: शादी के कुछ समय बाद ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बीच आपसी मनमुटाव और लड़ाई-झगड़ों की खबरें सार्वजनिक होने लगी थीं.
सैफ अली खान, अमृता सिंह
Published at: 29 Nov 2021 10:49 AM (IST)