90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि सिंगिंग में भी माहिर थीं. वो बेहद खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस थी, उनकी ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता था.रागेश्वरी छोटी सी उम्र में ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी.
उन्हें 22 साल की उम्र में पॉप एल्बम दुल्हनिया से स्टारडम हासिल हुई थी. उनके दुनिया और सात समुंदर पार जैसे एल्बम काफी पॉपुलर हुए थे. उनकी आवाज के जादू ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था.उसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
रियलिटी शोज में आ चुकी हैं नजर
सैफ अली खान संग एक्ट्रेस को मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में रोमांस करते हुए देखा गया था. रागेश्वरी को बिग बॉस 5, झलक दिखला जा और नच बलिए 3 में भी देखा जा चुका है.एक्ट्रेस का करियर काफी अच्छा चल रहा था उसी दौरान 1999 में एक घटना घटी और उनका करियर बर्बाद हो गया.
चेहरे की नसें हुईं प्रभावित
दऱअसल, उन्हें बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई थी. इस बीमारी की वजह से एक्ट्रेस के चेहरे की नसें काफी प्रभावित हुई थी. हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इस बीमारी से उबरने के बाद एक्ट्रेस ने बेल्स पाल्सी को लेकर जागरूकता फैलानी शुरू की.
योग से आया बदलाव
लेकिन, इन सबका इफेक्ट उनके करियर पर पड़ा.एक इवेंट रे दौरान रागेश्वरी ने खुद बताया था कि 2000 में उन्हें बेल्स पाल्ली का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई. एक्ट्रेस ने इस दौरान योग का सहारा लिया जिससे उनकी लाइफ में कई बदलाव आए.
बन चुकी हैं मोटिवेशनल स्पीकर
रागेश्वरी ने 2012 में सुधांशु स्वरुप संग शादी कर ली. एक्ट्रेस के पति पेशे से वकील हैं और वो लंदन में रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपने पति के संग लंदन में रहती हैं. रागेश्वरी सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. अक्सर वो खुद को बेहतर बनाने के तरीके बताती नजर आती हैं. साथ ही महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी बात करती हैं.
ये भी पढ़ें:-Son Of Sardar 2 की इस हसीना के पापा ने छोटी उम्र में छोड़ दिया था साथ, मां को कोसते थे लोग