Son Of Sardar 2 की इस हसीना के पापा ने छोटी उम्र में छोड़ दिया था साथ, मां को कोसते थे लोग
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि रोशनी वालिया हैं. वो अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.
रोशनी ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें टीवी शो महाराणा प्रताम में अजबदेह की भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें वादा रहा और आई एम बन्नी जैसे शोज में भी देखा गया.
हाटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में रोशनी ने बताया कि वो छोटी उम्र से काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी लाइफ में सिर्फ उनकी मां ही उनका परिवार है.
रोशनी ने बताया कि उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया है. वो दोनों अलग रहते हैं. मेरे पापा की अपनी अलग फैमिली है. मैं बहुत ज्यादा खुश और सम्मानित महसूस करती हूं.
रोशनी ने कहा कि हर मुश्किल वक्त में उनकी मां ने उन्हें संभाला है, वही उनकी असली फैमिली हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनकी मां और उनके दोस्त ही उनका परिवार है. एक्ट्रेस कहती हैं कि खून के रिश्ते कभी-कभी मायने नहीं रखते. आपके रिश्ते कभी-कभी ऑर्गेनिकली भी बन जाते हैं और ये रिश्ते काफी अच्छे होते हैं. जरूरी नहीं कि वो आपका खून ही हो.
कभी-कभी कुछ लोग आपकी लाइफ में फरिश्तों की तरह एंट्री मारते हैं और फिर वो आपकी लाइफ में हमेशा के लिए रहते हैं.एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनकी मां उन्हें मुंबई लेकर आई थीं, तब उनका परिवार इसके सख्त खिलाफ था. हर कोई उनकी मां को ताने मारा करता था और बद्दुआएं देता था कि वो सफल ना हो पाएं. आज मेरी मां खुश हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि सगे रिश्तेदार भी उनकी मां को कोसते थे और कहते थे कि वो टिक नहीं पाएंगी. रोशनी ने कहा कि उनकी मां ने बहुत बड़ा फैसला लिया था और वो बहुत खुश हैं.