Rocky Aur Rani ki Prem Kahani: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) की शूटिंग एक दिन पहले ही खत्म हुई है. सेट पर फिल्म के रैपअप का जमकर सेलिब्रेशन हुआ जिसमें करण जौहर (Karan Johar) से लेकर रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई.


आलिया भट्ट इस सेलिब्रेशन में नहीं पहुंच पाईं लेकिन वर्चुअल वो पार्टी का हिस्सा बनीं. वहीं सेट से इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की एक अनसीन फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो कैमरे को एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. 


जया बच्चन और इब्राहिम अली की तस्वीर:


इब्राहिम अली खान 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की है. वहीं सेलिब्रेशन के दौरान वो जया बच्चन के साथ कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को इब्राहिम अली की बुआ सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, साथ ही लिखा है, 'मुझे तुम पर नाज है.'


फिल्म में करण जौहर को असिस्ट कर रहे हैं इब्राहिम:


बता दें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं. फिल्म में इब्राहिम अली खान उन्हें असिस्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में हैं. रणवीर सिंह पहली बार धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम कर रहे हैं.


गौरतलब है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) के बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) से करण जौहर (Karan Johar) की निर्देशक में वापसी हो रही है. ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. 


ये भी पढ़ें:  


Dia Mirza Niece Death: दीया मिर्जा की भतीजी का एक्सीडेंट में हुआ निधन, एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट कर लिखा- मेरी बच्ची, मेरी जान...


Koffee With Karan 7: करण जौहर के कॉफी शो में जल्द दिखेंगी कैटरीना कैफ! विक्की कौशल नहीं ये स्टार्स होंगे साथ...