मुंबई: सुपरस्टार शाहरूख खान अगले साल की शुरुआत में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने यह जानकारी दी. फिल्म का पटकथा अंजुम राजाबली ने लिखी है और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे. फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और स्क्रूवाला के राय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले होगा.

खबरें थी कि फिल्म में शाहरूख खान के साथ अभिनेत्री के तौर पर भूमि पेडनेकर को लिया गया है. हालांकि, रोनी ने कहा कि इस बारे में आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. फिल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ है.

रोनी ने बताया, ‘‘हम शाहरूख खान के साथ यह फिल्म कर रहे हैं. हम अगले साल फरवरी या मार्च में इसका निर्माण शुरू करेंगे लेकिन हमने अभी तक अभिनेत्री की घोषणा नहीं की है.’’

आपको बता दें कि शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘ज़ीरो’ की तैयारियों में बिज़ी हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. ‘ज़ीरो’ में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अहम किरदारों में नज़र आएंगी. इसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

'ज़ीरो' के दो टीज़र पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं. दोनोंको ही दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया है. अब शाहरुख खान के फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

यहां देखें फिल्म 'ज़ीरो' का टीज़र...

ये भी पढ़ें:

Vogue Awards 2018: बेहद हॉट अवतार में पहुंचीं करीना कपूर खान, सामने आईं ये बोल्ड तस्वीरें 

शिल्पा शेट्टी ने विदेश में मनाया करवाचौथ, चांद नहीं दिखने पर बेहद खास तरह से की पूजा 

Inside Photos: अनिल कपूर के घर हुए सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें, सबके हाथों में हैं पूजा का थाली 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मनाया पहला करवाचौथ, सामने आईं ये खूबसूरत तस्वीरें 

करवाचौथ के मौके पर अनिल कपूर के घर सजी महफिल, रवीना, नीलम समेत कई सितारे आए नज़र 

#MeToo: सैफ अली खान ने कहा, लोगों में मेरे परिवार से दुर्व्यवहार करने की हिम्मत नहीं