Rupali Ganguly On PM Modi Adampur Airbase Visits: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे. जहां उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल हुए वायुसेना अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी की इस मुलाकात को लेकर अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ट्वीट किया है. जिसमें वो पाकिस्तान को ताना मारती हुई नजर आई. एक्ट्रेस का ये ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है.  

पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर कर रुपाली ने कसा पाक पर तंज

रुपाली गांगुली ने पीएम मोदी को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया. एक्ट्रेस ने जवानों संग पीएम मोदी की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा कि, ‘अगर जले पर नमक छिड़कने' का कोई चेहरा होता..मोदी जी आपको हमारा ढेर सारा प्यार. जय हिंद." रुपाली गांगुली के इस ट्वीट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर रिएक्शन भी देते दिखे.

एक्ट्रेस ने की थी तुर्की को बॉयकॉट करने की अपील

वहीं इससे पहले रुपाली गांगुली ने अपने फैंस तुर्की को बॉयकॉट करने की अपील की थी. एक्ट्रेस ने लिखा था कि, "क्या हम तुर्की से जुड़ी अपनी बुकिंग रद्द कर सकते हैं. मेरी सभी भारतीय सितारों/इंफ्लुएंसर/पर्यटकों से अनुरोध है. एक भारतीय होने के नाते हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं." बताते चलें कि रुपाली ने पिछले साल ही बीजेपी ज्वाइन करते हुए राजनीति में कदम रखा था.

इस शो में नजर आ रही हैं रुपाली

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुपाली गांगुली पिछले कई सालों से टीवी शो ‘अनुपमा’ में मेनलीड निभाती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये शो दर्शकों को काफी पसंद है. टीआरपी लिस्ट में भी ये हमेशा पहले या दूसरे नंबर पर बना रहता है. बता दें कि रुपाली टीवी के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें -

Cannes 2025: भारत-पाक तनाव के बीच आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला, कान्स में शामिल नहीं होंगी एक्ट्रेस