Preity Zinta Slams Fan: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की ओनर भी हैं. आईपीएल 2025 के दौरान उन्हें अक्सर स्टेडियम में देखा गया. वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर PZchat चलाती हैं. इसी सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसपर एक्ट्रेस भड़क गईं. प्रीति जिंटा ने फैन को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
PZchat सेशन के दौरान एक फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा- 'मैम मैक्सवेल की आपसे शादी नहीं हुई इसलिए आपकी टीम में अच्छा नहीं खेलता था?' फैन के इस सवाल पर एक्ट्रेस भड़क गईं. उन्होंने जवाब में लिखा- 'क्या आप ये सवाल सभी टीमों के पुरुष टीम मालिकों से पूछेंगे, या ये भेदभाव सिर्फ महिलाओं के लिए है? मुझे कभी नहीं पता था कि महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट सेटअप में जिंदा रहना कितना मुश्किल है, जब तक कि मैं क्रिकेट में नहीं आ गई.'
'मुझे वो इज्जत दें जिसकी मैं हकदार हूं'प्रीति जिंटा ने आगे लिखा- 'मुझे यकीन है कि आपने यह सवाल मज़ाक में पूछा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप वाकई में अपने सवाल को देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगर आप सच में समझते हैं कि आप क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं, तो ये अच्छा नहीं है! मुझे लगता है कि मैंने पिछले 18 सालों से बहुत मेहनत करके अपनी पहचान बनाई है, इसलिए प्लीज मुझे वो इज्जत दें जिसकी मैं हकदार हूं और लिंग भेदभाव बंद करें. थैंक्यू.'
फैंस ने किया प्रीति को सपोर्टप्रीति जिंटा ने जिस तरह फैन को जवाब दिया, दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'प्रीति मैम इस रिस्पॉन्स के लिए आपको सलाम. आपने पंजाब किंग्स के साथ बहुत बढ़िया काम किया है और कम से कम कोई तो आपको वो इज्जत दे सकता है जिसकी आप हकदार हैं. लोग इस तरह की बेकार कमेंट करना जारी रखते हैं, ये हम सभी के लिए शर्म की बात है. मजबूत रहें और आगे बढ़ते रहें मैम.' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'मैम ऐसे लोगों को नजरअंदाज करें, वे अपनी जिंगी में कुछ नहीं कर सकते.'
वर्कफ्रंट पर प्रीति जिंटा अब 'लाहौर 1947' में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ सनी देओल लीड रोल में दिखाई देंगे.