Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 4: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को ऑडियंस का काफी प्यार मिल रह है. फिल्म ने अपने पहले दिन अच्छी कमाई की थी और ओपनिंग वीकेंड पर तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने खूब नोट छापे. चलिए यहां जानते हैं फिल्म का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है?
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का कैसा रहा मंडे टेस्ट का रिजल्ट? ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में कमबैक किया है. अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म को भी करण ने काफी ग्रैंड बनाया है. इसी के साथ उनका जादू दर्शकों पर चल गया है. 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ओपनिंग ठीक-ठाक रही थी और इसने 11.1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वीकेंड पर फिल्म को तगड़ा जंप मिला और इसने शनिवार को जहां 16.5 करोड़ का कारोबार किया तो रविवार को 16.82 फीसदी की बढ़त के साथ 18.75 करोड़ कमाए. वहीं अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है. हालांकि वर्किंग डे होने की वजह से सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 7.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ ये फिल्म का कुल कलेक्शन अब 53.40 करोड़ रुपये हो गया है.
रणवीर-आलिया की फिल्म का ओपनिंग वीकेंड रहा सॉलिडरणवीर-आलिया की फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन अजय और कार्तिक की फिल्म से ज्यादा रहा है. इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की पांचवीं सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अजय देवगन की भोला और कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि फिल्म मंडे टेस्ट में फेल हो गई है और डबल डिजिट में कमाई करने से भी चूक गई है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.
फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, क्षिति जोग और अंजलि आनंद ने दमदार एक्टिंग की है. फिल्म पंजाबी बॉय रॉकी और बंगाली गर्ल रानी की लव स्टोरी पर बेस्ड है.
ये भी पढ़ें:-शादी के दिन थकान से काजोल की हो गई थी ऐसी हालत, अजय देवगन से कर दी थी ये डिमांड