Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani : बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट की घोषणा की है. फिल्म अगले साल 2023 में फरवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 28 अप्रैल को रिलीज होगी. करण जौहर ने ये फैसला फिल्म के लीड स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वजह से लिया है. 


दर्शकों को करना होगा इंतजार
करण जौहर जल्द ही अपनी रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी लाने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को इसका और इंतजार करना पड़ेगा. डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट जारी करके नई रिलीज डेट की घोषणा की है. रणवीर और आलिया इससे पहले 'गली बॉय' में साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. 


इस वजह से बदली गई रिलीज डेट
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की तारीख आगे बढ़ाने की वजह भी सामने आई है. दरअसल, फिल्म में करण जौहर, रणवीर और आलिया का एक एक रोमांटिक गाना चाहते हैं जिसकी शूटिंग यूरोप में की जाएगी. आलिया के मां बनने के बाद ये गाना उनकी मैटरनिटी लीव के दौरान शूट किया जाएगा. आलिया के काम पर लौटते ही करण जौहर इस गाने की शूटिंग शुरू कर देंगे. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आने वाले हैं. 






'गलीबॉय' के बाद फिर दिखेगी रणवीर-आलिया की जोड़ी
मां बनने के बाद आलिया भट्ट आलिया भट्ट जल्द काम पर वापसी करने वाली हैं. इससे पहले एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एसएस राजामौली की 'RRR' और अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आई थीं. प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया ने 'ब्रह्मास्त्र' का खूब जोरदार प्रमोशन भी किया था. 'ब्रह्मास्त्र' आलिया भट्ट एक्टर और हसबैंड रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी, दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब 'गली बॉय' के बाद वो एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. 


यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3: 'राजू' के किरदार के लिए अक्षय को रिप्लेस नहीं करेंगे Kartik Aryan, फिर कौन करेगा ये रोल?